Advertisement
trendingPhotos2691482
photoDetails1hindi

बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा बनीं देसी गर्ल, बेली चेन ने खींचा ध्यान, यूजर्स को बताया किससे है प्यार?

बिग बॉस में अपना जलवा बिखेर चुकी माहिरा शर्मा ने हाल ही में डेटिंग रुमर्स पर चुप्पी तोड़ी है. इसी के साथ उन्होंने नई फोटोज शेयर करके बता दिया है कि आखिर उन्हें किससे प्यार है?

माहिरा शर्मा बनीं देसी गर्ल

1/8
माहिरा शर्मा बनीं देसी गर्ल

टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा बीते कुछ महीनों से अपनी लवलाइफ के चलते सुर्खियां बटोर रही थीं. एक्ट्रेस का नाम क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग जोड़ा जा रहा था. हाल ही में उन्होंने मोहम्मद सिराज संग उड़ रही डेटिंग रुमर्स को गलत बताया है. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. 

 

दिलकश लगीं बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा

2/8
दिलकश लगीं बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा

माहिरा शर्मा नई तस्वीरों में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस की दिलकश अदाओं पर लोग लटूट हो रहे हैं. ग्रे-सिल्वर शेड वाली इस साड़ी में माहिरा की खूबसूरती और भी बढ़ गई है.

 

माहिरा शर्मा ने बढ़ाया तापमान

3/8
माहिरा शर्मा ने बढ़ाया तापमान

ट्रेडिशनल अवतार में भी लोगों को कैसे घायल करना है, ये माहिरा शर्मा अच्छी तरह जानती हैं. 

माहिरा शर्मा ने फ्लॉन्ट किया बेली चेन

4/8
माहिरा शर्मा ने फ्लॉन्ट किया बेली चेन

लेटेस्ट फोटोशूट की इस तस्वीर में माहिरा शर्मा बेली चेन को बड़ी बड़ी ही खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

फैंस लुटा रहे माहिरा शर्मा की तस्वीरों पर प्यार

5/8
फैंस लुटा रहे माहिरा शर्मा की तस्वीरों पर प्यार

माहिरा शर्मा की लेटेस्ट फोटोज पर फैंस लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही बिग बॉस फेम एक्ट्रेस की तस्वीरों पर लाइक्स की भी खूब बरसात हो रही है. माहिरा की इन तस्वीरों पर अब तक साढ़े 6 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 

खुद पर ही आया माहिरा शर्मा को प्यार

6/8
खुद पर ही आया माहिरा शर्मा को प्यार

माहिरा शर्मा ने अपनी लेटेस्ट फोटोज को शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन दिया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'और फिर कुछ यूं हुआ, कि अपनी ही तस्वीर पर दिल आ गया.' माहिरा के कैप्शन से ही साफ है कि वह खुद को कितना पसंद करती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस को लोग टीवी की बेबो भी कहते हैं. 

हाई हील्स पहन इतराईं माहिरा शर्मा

7/8
हाई हील्स पहन इतराईं माहिरा शर्मा

लेटेस्ट फोटोशूट में माहिरा शर्मा का लुक तो लाजवाब है. एक्ट्रेस की ज्वेलरी से लेकर कपड़े और हाई हील्स की मैचिंग काबिलेतारीफ है.

डेटिंग रुमर्स पर माहिरा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

8/8
डेटिंग रुमर्स पर माहिरा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि हाल ही में माहिरा शर्मा ने मोहम्मद सिराज संग डेटिंग रुमर्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी. एक्ट्रेस ने कहा, 'ऐसी खबरें फैलाना बंद करें...मैं किसी को भी डेट नहीं कर रही हूं.'

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;