Advertisement
trendingPhotos2681050
photoDetails1hindi

शहनाज गिल ने खुद ही रंग लिए अपने गाल, शेयर की होली सेलिब्रेशन की 5 क्यूट फोटोज

बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने सादगी भरे अंदाज में होली का जश्न मनाया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर होली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है.

शहनाज गिल ने यूं मनाई होली

1/6
शहनाज गिल ने यूं मनाई होली

बॉलीवुड सेलेब्स ने धूमधाम से होली मनाई है. इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. शहनाज गिल ने भी होली के एक-एक मूमेंट को जिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर होली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. शहनाज गिल की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. नीचे डालें शहनाज की लेटेस्ट तस्वीरों पर एक नजर.

शहनाज का हर एक लुक है कमाल

2/6
शहनाज का हर एक लुक है कमाल

शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी क्यूट-क्यूट फोटोज रिलीज की हैं. एक्ट्रेस की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.

शहनाज गिल ने यूं दी होली की बधाई

3/6
शहनाज गिल ने यूं दी होली की बधाई

शहनाज गिल ने अपनी क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सेलिब्रेट कलर्स, स्प्रेड हैप्पीनेस! हैप्पी होली.' 

शहनाज गिल की क्यूट होली

4/6
शहनाज गिल की क्यूट होली

शहनाज गिल की इन तस्वीरों पर अब तक 4 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. फैंस को शहनाज का क्यूट अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

फैंस कर रहे शहनाज की तारीफ

5/6
फैंस कर रहे शहनाज की तारीफ

होली की तस्वीरों में शहनाज गिल सफेद रंग की शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आ रही हैं. फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'शहनाज आपकी क्यूटनेस पर हमेशा दिल हारता हूं, हैप्पी होली.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'ऐसे ही खुश रहा कीजिए, हैप्पी होली शहनाज.'

दिल जीत लेगी शहनाज गिल की सादगी

6/6
दिल जीत लेगी शहनाज गिल की सादगी

सामने आई तस्वीरों में दिख रही शहनाज गिल की सादगी किसी का दिल जीतने के लिए काफी है. शहनाज हर बार अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;