Advertisement
trendingPhotos2682537
photoDetails1hindi

गौहर खान ने पहनी 'वायरल साड़ी', खूबसूरत है ब्लाउज का बैक साइड, चौथी फोटो पर अटकी फैंस की निगाह

बिग बॉस की विनर रह चुकी एक्ट्रेस गौहर खान बेहतरीन ड्रेसिंस सेंस से हमेशा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. टिश्यू सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस का लेटेस्ट फोटोशूट इस समय खूब वायरल हो रहा है. 

गौहर खान खान ने दिखाईं खूब अदाएं

1/5
गौहर खान खान ने दिखाईं खूब अदाएं

टीवी और फिल्म एक्ट्रेस गौहर खान अपनी बेबाकी के लिए खूब मशहूर हैं. एक्ट्रेस अपनी ड्रेसिंग सेंस से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है, जिसकी एक-एक फोटो पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. तो चलिए देर किस बात की? नजर डालते हैं गौहर खान की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर...

 

साड़ी पहन इतराईं गौहर खान

2/5
साड़ी पहन इतराईं गौहर खान

सामने आई नई तस्वीरों में गौहर खान की खूबसूरती देखते ही बन रही है. हर एक फोटो में गौहर खान ने अलग-अलग अंदाज में पोज दिए हैं. 

वायरल साड़ी में दिखीं गौहर खान

3/5
वायरल साड़ी में दिखीं गौहर खान

इन दिनों टिश्यू सिल्क साड़ी का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का हर एक इवेंट में टिश्यू सिल्क साड़ी में ही देखा गया था और इसी के साथ इसका ट्रेंड भी सेट हो गया. वायरल हो रही इस साड़ी में तो गौहर खान भी कमाल लग रही हैं. 

गौहर खान की तारीफ कर रहे फैंस

4/5
गौहर खान की तारीफ कर रहे फैंस

टिश्यू सिल्क साड़ी में गौहर खान को देखकर तो फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर लिखता है, 'इसे कहते है क्लासी लुक..आप परफेक्ट हैं.' वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है, 'आपकी खूबसूरती के आगे सब फेल है और आपका स्टाइल कमाल का है...'

गौहर खान के ब्लाउज डिजाइन से नहीं हट रही निगाह

5/5
गौहर खान के ब्लाउज डिजाइन से नहीं हट रही निगाह

गौहर खान का लेटेस्ट फोटोशूट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. बिग बॉस की विनर रह चुकी गौहर खान के इस फोटोशूट की लोग खूब तारीफ तो कर ही रहे हैं. साथ ही उनके ब्लाउज डिजाइन भी लोगों की निगाहें थम सी गई है. एक्ट्रेस के ब्लाउज का बैक साइड वाकई में काफी खूबसूरत है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;