Bihar Politics: बिहार में नीतीशे सरकार...कैसे हुआ ये सब मुमकिन? क्यों चित हुआ INDIA गठबंधन

Bihar Political Crisis: बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर हो गया है. नीतीश कुमार ने आज ही सीएम पद से इस्तीफा (Nitish Kumar Resign) दिया और फिर नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया. नीतीश कुमार, बीजेपी और हम के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने जा रहे हैं. नीतीश कुमार आज शाम 5 बजे 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. सूत्रों के मताबिक, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी CM हो सकते हैं. तस्वीरें के जरिए समझिए कि आज सुबह से बिहार में सियासी घटनाक्रम क्या रहा?

विनय त्रिवेदी Sun, 28 Jan 2024-1:38 pm,
1/5

बिहार में एक बार फिर सत्ता के केंद्र में नीतीश कुमार ही हैं. नीतीश कुमार ही फिर से एक बार बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. नीतीश कुमार ने 128 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है. उनको जेडीयू विधायकों के साथ बीजेपी के 78 और हम पार्टी के 4 विधायकों का सपोर्ट है. नीतीश कुमार ने इस्तीफे के बाद राजभवन से बाहर आकर ये भी बताया कि उन्होंने इंडिया गठबंधन छोड़ NDA के साथ आने का फैसला क्यों किया है.

2/5

नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर सरकार गिरा दी है. नीतीश कुमार ने खुद इस्तीफे की वजह बता दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि गठबंधन में सब सही नहीं था. डेढ़ साल बाद नया गठबंधन बनाया था. लेकिन वो कुछ कर नहीं रहे थे. मैं भी इसीलिए बहुत दिन से चुप था. अब नए गठबंधन में सरकार बनाई जाएगी.

3/5

बीजेपी ने बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुन लिया है. इसके साथ ही विजय सिन्हा को उपनेता बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा 2024 में बिहार से एनडीए 40 सीट जीतेगी. वहीं, विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के हित में काम करेंगे.

4/5

बिहार के महागठबंधन में फूट की पूरी क्रोनोलॉजी JDU प्रवक्ता केसी त्यागी ने समझा दी है. केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस ने नीतीश के साथ बड़ी साजिश की. गठबंधन के नेतृत्व पर कांग्रेस की नजर थी. गठबंधन में नीतीश के खिलाफ साजिश हुई. कांग्रेस की जिद की वजह से गठबंधन टूटा. मल्लिकार्जुन खरगे को संयोजक बनाना चाहते थे. कांग्रेस क्षेत्रीय दल खत्म करना चाहती है.

5/5

कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. बिल्कुल साफ है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और बीजेपी घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link