Meet Bangladesh richest man Musa Bin Shamsher: कभी तेजी से आर्थिक तरक्की करने वाला बांग्लादेश, मोहम्मद यूनुस के राज में चंद महीनों में ही डूबने के कगार पर आ गया है. ढाका से चटगांव तक भूखे लोगों की फौज दिख रही है. लोगों के पास काम धंधा नहीं है, हाल बेहाल होने के बावजूद कट्टरपंथी सोच के लोग भारत से जंग लड़ने के सपने देख रहे हैं. बांग्लादेश भले ही आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों का सामना कर रहा हो, इसके बावजूद सीमा पार एक ऐसा अभिजात्य अरबपतियों का वर्ग है, जिसकी कमाई पर जरा भी असर नहीं पड़ा. यहां बात बांग्लादेश के सबसे रईस लोगों में से एक मूसा बिन शमशेर की. करीब 12 अरब डॉलर की चौंका देने वाली संपत्ति के साथ मूसा, बांग्लादेश में रईसों के रईस हैं.
भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की इकॉनमी और रोजमर्रा का कामकाज भले ही विदेशी बैसाखियों खासकर भारत की मदद पर टिका हो, इसके बावजूद मोहम्मद युनूस की कोर टीम भारत को बर्बाद करने का सपना देख रही है. बांग्लादेश में भले ही हिंदू गरीब हों लेकिन वहां कई अरबपति धनकुबेर हैं. बांग्लादेशी अरबपतियों की बात आती है तो सबसे पहला नाम आता है मूसा बिन शमशेर का. अरबपति शमशेर रोजना बंपर कमाई करते हैं. यानी जमकर चांदी कांटने वालों और करोड़ों रुपये छापने/कमाने वालों में उनका नाम बड़े अदब से लिया जाता है.
कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश से हिंदुओं को ख़त्म करने की सीधी धमकी दे दी है. हिंदुओं को बांग्लादेश से भगाने के लिए कट्टरपंथियों ने नया गेम प्लान किया है. जमात ने होटल, रेस्टॉरेंट के बाहर बोर्ड लगाकर खुलेआम हिंदुओं को काटने की धमकी दी है. जिससे बिजनेस पर सिर्फ कट्टरपंथियों का कब्जा रहे और हिंदू बांग्लादेश छोड़कर भाग जाएं. ऐसी गंभीर बातों से इतर बांग्लादेशी धन कुबेरों में मूसा शमशेर के बाद कई धुरंधर हैं. बांग्लादेशी धनकुबेरों की लिस्ट में सलमान एफ रहमान, साजिब वाजेद जॉय और तारेक रहमान का नाम भी शामिल है, जिनकी चल और अचल संपत्ति पर तमाम अशांति के बावजूद कोई फर्क नहीं पड़ा है. लेकिन मूसा शमशेर की बात ही कुछ अलग है.
बांग्लादेश के सबसे अमीर शख्स जनशक्ति भर्ती फर्म DATCO ग्रुप के फाउंडर हैं. मूसा की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 12 बिलियन डॉलर यानी करीब 99,600 करोड़ रुपये है.
मूसा बिन अंतरराष्ट्रीय हथियार डीलर और पावर ब्रोकर हैं.
बांग्लादेश के अरबपतियों में दूसरे नंबर पर सलमान एफ रहमान का नाम आता है. सलमान एफ रहमान बांग्लादेश के सबसे बड़े ग्रुप में से एक बेक्सिमको के चेयरमैन हैं. रहमान की नेटवर्थ 2 बिलियन डॉलर यानी करीब 16,600 करोड़ रुपये है. इसके साजिब वाजेद जॉय और तारेक रहमान का नाम आता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़