बॉलीवुड एक्ट्रेस बिंदु वो नाम है, जिसने अपनी दमदार एक्टिंग के साथ नेगेटिव किरदारों के लिए दर्शकों के दिलों पर राज किया. बिंदु बॉलीवुड में मोना डार्लिंग नाम से भी काफी मशहूर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम किया और ज्यादातर में इन्होंने नेगेटिव किरदार निभाए हैं.
बिंदू ने अपने 4 दशक लंबे करियर के ज्यादातर नेगेटिवर रोल ही निभाए हैं. हालांकि फिल्मी दुनिया में वह हीरोइन बनने का सपना लेकर जुड़ी थी. लेकिन इंड्स्ट्री ने उन्हें वैंप बना दिया.
बिंदू का फिल्मी सफर खूब लंबा रहा है. अमर प्रेम, इत्तेफाक, दास्तान, दो रास्ते जैसी फिल्मों से लाइमलाइट बटोरने से लेकर वो अर्जुन पंडित, आंटी नंबर वन, मैं हूं न और ओम शांति ओम तक में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने कई निगेटिव किरदार और कैरेक्टर रोल किए.
लेकिन ख्वाहिश रही हीरोइन बन कर लीड रोल में नजर आने की. जब वो वैंप बनकर अपने करियर के शिखर पर पहुंची तब इच्छा जगी कि क्यों न वो हीरोइन बन कर पर्दे पर आएं.
एक इंटरव्यू में इस बारे में खुद बिंदू ने कहा कि वो कंफ्यूज थीं कि हीरोइन बन कर वो फायदे में रहेंगी या नुकसान में. बिंदू इसी कन्फ्यूजन से दो चार हो रही थीं कि उन्हें उस दौर की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी से रूबरू होने का मौका मिला.
मीना कुमारी ने जो सलाह दी उसके बाद बिंदू के सारे कंफ्यूजन दूर हो गए. मीना कुमारी से मिली इस सलाह के बाद बिंदू ने फिर कभी हीरोइन बनने के बारे में नहीं सोचा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़