दिमाग में खून का थक्का जमना यानी ब्लड क्लॉटिंग बेहद गंभीर समस्या है. मेडिकल भाषा में इसे सेरेब्रल थ्रोम्बोसिस कहते हैं. दिमाग में खून जन्में पर दिमा की नसें संकीर्ण हो जाती है जिस वजह से खून का फ्लो सही से नहीं हो पाता है. खून का थक्का जमने की वजह से दिमाग में ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं पहुंच पाते हैं जिस वजह से दिमाग की कोशिकाओं पर बुरा असर पड़ता है. समय पर इलाज ना मिलने की वजह से इंसान की मौत भी हो सकती है. दिमाग में खून का थक्का जमने पर शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं. इन संकेतों की पहचान कर समस्या से बचाव कर सकते हैं.
दिमाग में खून का थक्का जमने पर सिर में अचानक तेज सिर दर्द हो सकता है. अचानक तेज सिरदर्द होने पर दवाई भी बेअसर हो जाती है. लगातार होने वाले सिरदर्द को नजरअंदाज ना करें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं.
दिमाग में खून का थक्का जमने पर शरीर एक हिस्से में सुन्नपन की समस्या हो सकती है. दिमाग में ब्लड क्लॉटिंग होने पर हाथ-पैर या चेहरा एक तरफ से सुन्न हो सकता है. इस संकेत को देखते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
अगर किसी इंसान को अचानक बोलने में दिक्कत महसूस हो, तो यह दिमाग में खून जमने का संकेत हो सकता है. किसी इंसान को बोलने में दिक्कत होती या फिर शब्द सही से नहीं बोल रहे हैं तो इस लक्षण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए जल्दी से जल्दी डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
दिमाग में खून जमने में नजर धुंधली हो सकती है. आपको अचानक कम या धुंधला दिखाई देने लगते तो इस कंडीशन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह दिमाग में ब्लड क्लॉटिंग का कारण हो सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़