Bollywood 5 Blockbuster Movies Flop Sequel: एक दौर ऐसा था जब मेकर्स अपनी एक अलग सी कहानी पर फिल्में बनाकर दर्शकों के सामने पेश किया करते थे और वो रातों-रात हिट हो जाती थी. लेकिन आज के समय में ज्यादा फिल्में किसी न किसी पुरानी फिल्म का सीक्वल होती हैं, जिनमें से कुछ हिट होती हैं तो कुछ बड़ी फ्लॉप होती हैं. आज हम आपको ऐसी ही 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीट गए. इतना ही नहीं, फिल्म के मेकर्स और स्टार्स को भी खूब ट्रोल किया गया. क्या आपने देखीं ये फिल्में?
बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने इतिहास रचा, लेकिन उनके सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. आज हम आपको 5 ऐसी सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनके सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप रहे. इन फिल्मों के सीक्वल को दर्शकों ने पसंद नहीं किया, जिसके चलते फिल्म निर्माता और कलाकारों को आलोचना का सामना करना पड़ा. दर्शकों की उम्मीदों पर खरा न उतरने की वजह से इन फिल्मों को खूब ट्रोल किया गया. चलिए बताते हैं आपको उन फिल्मों के बारे में.
दूसरे नबंर पर आती है अपने दौर के शानदार और हिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी अमिताभ बच्चन, गोविंदा, और रवीना टंडन की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां', जो 1998 में रिलीज हुई थी. इसका बजट 12 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 35.21 करोड़ की कमाई की थी. 26 साल बाद इसी साल 2024 में इसका सीक्वल 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हुआ, जिसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और मानुषी छिल्लर नजर आए थे. इसका बजट 290 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 90 करोड़ की कमाई की थी और बड़ी फ्लॉप साबित हुई.
आखिर में बात करते हैं हिंदी सिनेमा की जाने-माने डायरेक्टर इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'लव आज कल' की, जो 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बजट 35 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ की कमाई की थी और ये उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थीं. 11 साल बाद 2020 में इस फिल्म का सीक्वल 'लव आज कल' रिलीज हुई थी, जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई तो की थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.
सबसे पहले बात करते हुए 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' (2010) का बारे में बात करते हुए हैं . इस फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया था. फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, कंगना रनौत और प्राची देसाई मुख्य भूमिकाओं में नजर आई थीं. इस फिल्म का बजट 38 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 85.2 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन 3 साल बाद रिलीज हुए इसके सीक्वल 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी फ्लॉप हुई थी. इसमें अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, सोनाक्षी सिन्हा और सोनाली बेंद्रे नजर आए थे.
अब बात करते हुए बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी संजय दत्त, पूजा भट्ट और सदाशिव अमरापुरकर की फिल्म 'सड़क' की, जो 1991 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बजट 2.70 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 10.8 करोड़ की कमाई की थी. 29 साल बाद 2020 में इस फिल्म का सीक्वल 'सड़क 2' रिलीज की गई, जिसमें आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट ने नजर आए थे. इस फिल्म का बजट 40 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बस 5 लाख की कमाई की थी. ये उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी.
अब बात करते हुए अपनी शानदार फिल्मों के लिए पहचाने डायरेक्टर अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नाना पाटेकर और अनिल कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वेलकम' की, जो 2007 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का 32 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 117.91 करोड़ की कमाई की थी. 8 साल बाद 2015 में इस फिल्म का सीक्वल 'वेलकम बैक' रिलीज किया गया, जिसमें जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, अनिल कपूर और नाना पाटेकर नजर आए थे. इसका बजट 88 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस अच्छी कमाई तो की थी, लेकिन फिल्म बड़ी फ्लॉप हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़