दिवाली के मौके पर हर लड़की सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है. बहुत सी ऐसी लड़कियां होती हैं जो काफी लंबी होती हैं और उन्हें समझ नहीं आता है कि वो कैसे कपड़े पहने. आज हम लंबी लड़कियों के लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के कुछ ऐसे एथनिक लुक्स जिसे कॉपी कर के दिवाली के मौके पर लंबी लड़कियां बेहद खूबसूरत लगेंगी.
)
दिवाली पार्टी पर लगभग हर कोई काफी अलग और खूबसूरत दिखना चाहता है. बहुत से लोग इस मौके पर अपने लिए तरह-तरह के कपड़े खरीदते हैं. सजने सवरने का सबसे ज्यादा शौक खास कर के लड़कियों और महिलाओं को होता है. बहुत सी ऐसी लड़कियां भी होती हैं जिन्हें समझ नहीं आता है कि वो क्या पहने जो उन पर अच्छा लगे. कई लंबी लड़कियां एथनिक वियर केवल इसलिए कैरी नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी हाइट पर ऐसे कपड़े अच्छे नहीं लगेंगे. आज हम लंबी लड़कियों के लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड डीवाज के कुछ ऐसे एथनिक लुक्स जिसे आप इस दिवाली के मौके पर कॉपी कर सकती हैं.
)
अनन्या पांडे का ये ग्रीन साड़ी लुक दिवाली के मौके पर आपके बेहद ही फ्रेश लुक दे सकता है. ग्रीन साड़ी के साथ गोल्ड मिरर वर्क ब्लाउज इस लुक की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. इस लुक के साथ आप बन और बड़े इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं.
)
आजकल ब्राइट कलर का ट्रेंड एक बार फिर से देखा जा रह है और ऐसे में जाह्नवी कपूर का ये लुक आप दिवाली पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं. इस येलो साड़ी के साथ आप खुले बाल और सिंपल इयररिंग्स से अपने लुक को फ्लॉन्ट कर सकती हैं.
)
दिवाली के मौके पर अगर आप लहंगा पहनने की सोच रहे हैं तो आप तारा सुतारिया के जैसा लहंगा पहन सकती हैं. इस तरह का ब्राइट ब्लू लहंगा आपके लुक को अट्रैक्टिव बना कर दिवाली पार्टी पर एलिगेंट लुक दे सकता है.
)
ट्रेन्डिंग फोटोज़