Goa फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में रश्मिका मंदाना ने ग्रीन साड़ी में बढ़ाया पारा, देखिए बाकी सेलेब्स का Look
Closing ceremony of 55th IFFI: गोवा में 10 दिन तक चलने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक के कई सितारे पहुंचे. कई सितारों ने अपने लुक से सभी को इंप्रेस किया तो कोई अपने किलर पोज से लोगों का दिल जीत ले गया. तस्वीरों में देखिए क्लोजिंग सेरेमनी में कौन सा सितारा किस तरह पहुंचा.
विक्रांत मैसी
'द साबरमती रिपोर्ट' एक्टर विक्रांत मैसी गोवा फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे. एक्टर ने इस मौके पर नीले रंग का कोट पैंट पहना. इसके साथ ही व्हाइट शर्ट और चमचमाती टाई लगाकर मुस्कुराकर जमकर पोज दिए.
जया प्रदा
इस मौके पर जया प्रदा ब्लू कलर की प्रिटेंड साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं. इस मौके पर वेटरन एक्ट्रेस ने गले में हार और ओपन हेयर करके सटल मेकअप में काफी खूबसूरत लगीं.
शेखर कपूर
फिल्म मेकर शेखर कपूर डार्क कलर का कुर्ता पायजामा पहने नजर आए. देखिए उनकी ये फोटो.
रुपाली गांगुली
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इस मौके पर लाइट कलर की मिरर वर्क की साड़ी में फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं. एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ ब्लाउज लो नेकलाइन का पहना जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
मनोज जोशी
'किस किसको प्यार करूं' और 'भूल भुलैया' एक्टर मनोज जोशी इस मौके पर ब्लैक टोपी लगाए पहुंचे. गले में एक शॉल डाला हुआ है.
मधुर भंडारकर
डायरेक्टर मधुर भंडारकर ब्लैक कोट और पैंट पहनकर रेड कार्पेट पर नजर आए. उन्होंने जमकर फोटोज क्लिक करवाईं.
रश्मिका मंदाना
इसके साथ ही 'पुष्पा 2' फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना प्लेन ग्रीन कलर की साड़ी में खूबसूरत बनकर पहुंचीं.