Bollywood Flop Actresses: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से एक हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है और लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. उन हसीनाओं को हमेशा हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. लेकिन आज हम आपको इंडस्ट्री की उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में फिल्में तो कीं लेकिन ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. क्या आप उन एक्ट्रेसेस को जानते हैं?
Bollywood Flop Actresses: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई हसीनाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम बनाया है, लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जो सफल होने में नाकाम रहीं. हालांकि उन्होंने अपने करियर में फिल्में तो कीं, लेकिन ज्यादातर फ्लॉप ही साबित हुई. इस लिस्ट में अमीषा पटेल से लेकर कंगना रनौत और सोनम कपूर का नाम भी शामिल हैं. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट-
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी एमपी कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में तो की हैं, लेकिन अधिकतर फिल्में उनकी फ्लॉप ही साबित हुईं हैं. कंगना रनौत ने अपने करियर में करीब 24-25 फिल्में की हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बड़ी हिट फिल्म दी थी, जिसके बाद फैंस को भी उनसे काफी उम्मीदें थी. लेकिन फिल्म गदर देने के बाद उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही साबित हुईं.
एक्ट्रेस ईशा देओल बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी की बेटी हैं. इंडस्ट्री में ईशा देओल को कई फिल्मों का ऑफर मिला, लेकिन वह अधिकतर फिल्मों में फ्लॉप ही साबित हुईं. उन्होंने केवल फिल्म धूम में धमाल मचाया था.
बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर को इंडस्ट्री में कौन नहीं जानता, लेकिन उनकी बेटी सोनम कपूर को इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जो होना चाहिए था. सोनम कपूर ने अपने करियर में सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं. हालांकि अब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके लुक को फैंस काफी पसंद करते हैं, लेकिन फिल्मों में सोनाक्षी अपना जलवा नहीं बिखेर पाई. उन्होंने एक्टर सलमान खान की फिल्म दबंग से डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में दी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़