Most Awaited Bollywood Films: सिनेमाघरों में हर महीने या फिर हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती रहती हैं. कुछ फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. आज हम आपके लिए 5 मोस्ट अवेटेड फिल्में लेकर आए हैं, जो एकदम भारी भरकम बजट की फिल्में हैं. इन फिल्मों पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. उम्मीद है कि इन फिल्मों से मेकर्स को काफी तगड़ा मुनाफा होगा.
Most Awaited Bollywood Films: आज हम बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड 5 फिल्में लेकर आए हैं, इन पांच फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये सभी फिल्में बॉलीवुड की भारी भरकम बजट वाली हैं. सभी मेकर्स ने अपनी फिल्मों पर पानी की तरह पैसा बहाया है. फिल्में रिलीज होने से पहले ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही है कि इन फिल्मों के थिएटर में आने के करोड़ों की बारिश होने वाली है और मेकर्स को तगड़ा मुनाफा होने वाला है. आइए देखते हैं उन 5 फिल्मों के नाम-
बॉलीवुड के भाईजान हमेशा अपने फैंस के लिए ईद पर धमाकेदार फिल्म जरूर लाते हैं. साल 2025 की ईद पर सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' को रिलीज करने वाले हैं. इस फिल्म का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, इसे एआर मुरुगादॉस ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज भी नजर आएंगे. फिल्म थिएटर में 28 मार्च को रिलीज होने वाली है.
सनी देओल की अवेटेड फिल्म 'जाट' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा और निर्देशित किया है. इसमें सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज भी नजर आएंगे. यह फिल्म थिएटर में 10 अप्रैल को दस्तक देने वाली है.
वॉर फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार किया था. अब जल्द ही फिल्म वॉर 2 रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार है. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे और इसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगे.
अब तक हाउसफुल के सभी पार्ट को दर्शकों ने काफी प्यार किया है. अब इसका पार्ट 5 यानी हाउसफुल 5 आने वाली है. यह एक कॉमेडी फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, बॉबी देओल, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म का भी दर्शकों को काफी इंतजार है.
रेड एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी. अब इसका सीक्वल आ रहा है. रेड 2 का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसका पहला पार्ट साल 2018 में आया था. इसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर नजर आएंगे. इसे राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म का भी फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़