Advertisement
trendingPhotos2686966
photoDetails1hindi

इंडस्ट्री की टॉप सिंगर, 45 साल के करियर में गाए 2500 से ज्यादा गाने, जीते दर्जनों अवॉर्ड, आज भी इनकी आवाज में खो जाते हैं लोग

Guess This Bollywood Top Singer: वैसे तो इंडस्ट्री में दर्जनों सिंगर हैं, जिन्होंने फैंस पर अपनी आवाज का ऐसा जादू चलाया कि उनके गाने सुने बिना फैंस ने दिन में चैन मिलता है और ना रात में करार. आज हम आपको इन्हीं सिंगर्स में से एक सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने छोटी उम्र में गाना शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं, अपने 45 साल के करियर में उन्होंने 2500 से ज्यादा गाने गाए हैं. अगर आज भी उनके गाने सुनने बैठ जाएंगे तो बस उन्हीं में खोकर रह जाते हैं लोग. 

बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप सिंगर

1/5
बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप सिंगर

आज हम आपको इंडस्ट्री की जिस सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं वो आज अपना 59वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्हें बचपन से ही गाने का खूब शौक था और बड़े-बड़े होते उन्होंने अपनी आवाज को सूरों की ऐली माला पहनाई कि आज वो करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. उनके गाने देश ही नहीं विदेशों में भी पसंद किए जाते हैं. 80 से लेकर 90 का दशक उनके लिए ऐसा था कि बिना उनके गानों के फिल्म देखने में मजा ही नहीं आता था. उन्होंने दर्जनों फिल्मों के गानों में अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाया है, जो आज भी बरकरार है.

कौन है ये बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप सिंगर?

2/5
कौन है ये बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप सिंगर?

हम यहां 20 मार्च, 1966 में कोलकाता, पश्चिम बंगाल में जन्मी अलका याग्निक के बारे में बात कर रहे हैं. उनका परिवार गुजराती मूल का है और उनकी मां शुभा याग्निक एक शास्त्रीय गायिका थीं. अलका को बचपन से ही संगीत में रुचि थी और उन्होंने सिर्फ 5 साल की उम्र में आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) के लिए भजन गाना शुरू कर दिया था. उनकी मां ने उनके संगीत करियर को संवारने के लिए उनका पूरा साथ दिया. उन्होंने अपनी शुरुआत पढ़ाई मॉडर्न हाई स्कूल फॉर गर्ल्स, कोलकाता से पूरी की. 

अलका याग्निक का करियर

3/5
अलका याग्निक का करियर

अलका याग्निक ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत 1980 में फिल्म 'पायल की झंकार' से की थी. उनकी मां उन्हें मुंबई लेकर आईं ताकि वो संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बना सकें. 1988 में उन्हें फिल्म 'तेजाब' के गाने 'एक दो तीन' से बड़ा ब्रेक मिला, जिससे वो रातों-रात मशहूर हो गईं. इसके बाद उन्होंने हिंदी के अलावा कई दूसरी भारतीय भाषाओं में भी गाने गाए. अपने 45 साल के करियर में अलका अब तक 2500 से भी ज्यादा गाने गा चुकी हैं और उनके गानों को आज भी फैंस खूब पसंद करते हैं. 

अलका याग्निक ने जीते कई बड़े अवॉर्ड

4/5
अलका याग्निक ने जीते कई बड़े अवॉर्ड

अलका याग्निक ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जो उन्हें बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शामिल करता है. अपने शानदार करियर में अलका याग्निक ने 7 बार फिल्मफेयर अवार्ड और 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं. उनके सुरीले गाने ने उन्हें बॉलीवुड की सबसे फेमस पार्श्व गायिकाओं में से एक बना दिया. अलका ने 1989 में शिलॉन्ग के बड़े बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की थी. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम सयेशा कपूर है. वो आज भी अपनी शादीशुदा जिंदगी बहुत खुश हैं. 

करोड़ों की मालकिन हैं अलका याग्निक

5/5
करोड़ों की मालकिन हैं अलका याग्निक

अलका अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग ₹60-68 करोड़ बताई जाती है. वो हर गाने के लिए ₹12 लाख तक चार्ज करती हैं और लाइव शो के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करती हैं. उनके गानों की मधुरता और खूबसूरत आवाज ने उन्हें भारतीय संगीत जगत में एक अमिट पहचान दी है. आज भी उनके गाने फैंस के दिलों में बसे हुए हैं और नई पीढ़ी के कलाकारों को प्रेरित करते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;