Advertisement
trendingPhotos2805981
photoDetails1hindi

हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े विलेन का बेटा, जिसे सारी दुनिया 'भल्ला' के नाम से जानती है, दर्जनों हिट फिल्मों में किया काम, पिछले 5 साल से है गायब

Guess This Bollywood Veteran Actor: हिंदी सिनेमा में ऐसे की सितारे हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई. हालांकि, वक्त के साथ वो इडंस्ट्री से दूर होते चले गए और लोग उनको भूलने लगे, लेकिन जब वो किसी फिल्म में नजर आते तो लोग उनको पहचान लेते. ऐसे ही एक दिग्गज अभिनेता के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपनी जबरदस्त मिमिक्री से भी दर्शकों का खूब दिल जीता. क्या आपने इन्हें पहचाना?

हिंदी सिनेमा का वो चमकता सितारा

1/5
हिंदी सिनेमा का वो चमकता सितारा

हिंदी फिल्मों में कई ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, वो धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होते चले गए. लोग उन्हें भुलाने लगे, लेकिन जब भी वो किसी फिल्म में नजर आते, तो दर्शक उन्हें तुरंत पहचान लेते थे. आज हम एक ऐसे ही बेहतरीन अभिनेता की बात कर रहे हैं, जो अपने अभिनय के साथ-साथ मिमिक्री में भी माहिर थे. उन्होंने कॉमेडी हो या गंभीर सीन, हर रोल में जान डाल दी थी. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कलाकार कौन हैं?

कौन है ये दिग्गज अभिनेता?

2/5
कौन है ये दिग्गज अभिनेता?

हम यहां 25 अक्टूबर, 1966 को मुंबई में जन्मे शहजाद खान की बात कर रहे हैं. वे मशहूर बॉलीवुड विलेन अजीत खान के बेटे हैं, जिनकी आवाज और डायलॉग डिलीवरी बहुत पॉपुलर रही है. शहज़ाद की मां सारा आधी कनाडियन थीं. उनके दो भाई अरबाज और आबिद हैं. भले ही शहजाद का जन्म मुंबई में हुआ हो, लेकिन उन्होंने अपना बचपन हैदराबाद में बिताया. उनके पिता फिल्म इंडस्ट्री में पहले से मशहूर थे, जिसका असर शहजाद पर भी पड़ा. बचपन से ही उनका झुकाव फिल्मों की ओर रहा और उन्होंने एक्टिंग को अपने करियर के तौर पर चुना.

कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने गए शहजाद

3/5
कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने गए शहजाद

शहजाद ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 1988 की हिट फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से की थी, जिसमें आमिर खान और जूही चावला लीड रोल में थे. इस फिल्म में उन्होंने छोटा रोल निभाया, लेकिन उनकी कॉमिक टाइमिंग ने लोगों का ध्यान खींचा. अपने पिता की पहचान के चलते उन्हें शुरुआत में इंडस्ट्री में जगह मिली, लेकिन उन्होंने खुद की मेहनत से पहचान बनाई. वे ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडी या विलेन के साथी जैसे किरदार निभाते थे. इसके साथ ही, शहजाद ने फेमस टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' में 'टाइगर' बनकर बच्चों के बीच खास पॉपुलैरिटी हासिल की.

हिट फिल्में और फेमस किरदार

4/5
हिट फिल्में और फेमस किरदार

शहजाद ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है, हालांकि ज्यादातर रोल साइड किरदारों के थे. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 1994 की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' से मिली, जिसमें उन्होंने 'भल्ला' का मजेदार किरदार निभाया था. इस रोल में उनकी कॉमिक टाइमिंग और शक्ति कपूर के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके अलावा उन्होंने 'इत्तेफाक' (2001), 'भारत' (2019) जैसी फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने 2010 में एक फिल्म 'फंडा अपना अपना' भी बनाई थी, लेकिन वो रिलीज न हो सकी. उन्होंने एक म्यूजिक एल्बम असली लोइन मिक्स भी सोनी बीएमजी के साथ लॉन्च किया.

आखिरी फिल्म और पर्सनल लाइफ

5/5
आखिरी फिल्म और पर्सनल लाइफ

शहजाद खान की आखिरी बड़ी फिल्म 'भारत' (2019) थी, जिसमें उन्होंने सलमान खान के साथ काम किया. इसके बाद से वे बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए. ऐसा माना जाता है कि वे अब चुनिंदा काम ही करते हैं या इंडस्ट्री से थोड़ा दूर हो चुके हैं. उनके कम नजर आने की वजह उम्र और किरदारों की कमी भी हो सकती है. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखा है. उनकी पत्नी का नाम रुखसाना है और उनके चार बच्चे हैं. वे अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं, लेकिन उनके बच्चों या शादी के बारे में ज्यादा जानकारी पब्लिक नहीं है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;