Box Office Clash: फिल्में देखने वाले शौकीन लोगों के लिए थिएटर में 23 मई को मनोरंजन का त्योहार लगने जा रहा है. इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में एक या दो नहीं बल्कि सात फिल्में एक साथ दस्तक देने वाली हैं. इस वीकेंड आप थिएटर में जाकर फिल्म देखने का आनंद उठा सकते हैं. आप अपनी मर्जी से किसी भी फिल्म को देखने का आनंद ले सकते हैं. एक साथ 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही हैं. चलिए जानते हैं फिल्मों के नाम.
Friday 23 May Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का महाक्लैश अक्सर रहता है. आए दिन बड़े बजट की फिल्में थिएटर में टकराती रहती हैं. ऐसे में इस फ्राइडे बॉक्स ऑफिस पर सात फिल्में एक साथ टकराने जा रही हैं, जिसके वजह से आपको एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और डर सबका मजा थिएटर में देखने को मिलेगा. अगर आप भी वीकेंड पर फैमिली, फ्रेंड या फिर गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो आप वीकेंड पर जा सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी सात फिल्में एक साथ भिड़ने वाली हैं.
बॉलीवुड फिल्म 'भूल चूक माफ' इस फ्राइडे 23 मई को थिएटर में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में आपको राजकुमार राव और वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आएंगे. यह एक कॉमेडी फिल्म है. इसमें आपको रोमांस भी देखने को मिलेगा. इस फिल्म का आनंद आप थिएटर में ले सकते हैं.
बॉलीवुड फिल्म 'कंपकंपी' सिनेमाघरों में 23 मई को दस्तक देने जा रही है. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में आपको तुषार कपूर और तलपड़े लीड रोल में नजर आएंगे. कंपकंपी फिल्म का निर्देशन संगीथ सिवन ने किया है.
फिल्म 'पुणे हाईवे' लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. पहले यह फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी. लेकिन अब यह फिल्म फ्राइडे 23 मई को थिएटर में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में आपको अमित साथ और जिम सर्भ जैसे जबरदस्त कलाकार देखने को मिलेंगे.
इस लिस्ट में 'अगर मगर किंतु परंतु' का नाम भी शामिल है. इस फिल्म में आपको अतुल श्रीवास्तव, सुलभा आर्य, आभा परमार और भरत भाटिया जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे. यह फिल्म भी सिनेमाघरों में 23 मई को दस्तक देने वाली है.
वहीं इस लिस्ट में फिल्म 'लव करू या शादी' भी शामिल है. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 23 मई को दस्तक देने वाली है. लव करू या शादी फिल्म की कहानी आज के युवाओं पर आधारित है.
बॉलीवुड फिल्म 'केसरी वीर' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. यह फिल्म भी सिनेमाघरों में फ्राइडे 23 मई को दस्तक दे रही हैं. इस फिल्म में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा दिखेंगे.
इस लिस्ट में आखिरी नाम फिल्म 'टॉमची' का शामिल हैं. यह फिल्म शुक्रवार 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में आपको एक्ट्रेस स्वाति अग्रवाल, रति अग्निहोत्री, एक्टर महेश ठाकुर और उपासना सिंह जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़