Advertisement
trendingPhotos2679037
photoDetails1hindi

3 मौके जब बॉक्स ऑफिस पर भिड़े आमिर खान-सनी देओल, हुई थी कड़ी टक्कर, जानें किसकी फिल्म ने मारी थी बाजी

Sunny Deol Vs Aamir Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल और आमिर खान अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इन दोनों ये दोनों सुपरस्टार फिल्म लाहौर 1947 पर एक साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं और आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि सनी और आमिर बॉक्स ऑफिस पर एक साथ तीन बार भिड़ चुके हैं. आइए जानते हैं किस-किस फिल्म से दोनों भिड़े थे और किसने बाजी मारी थी. 

11 साल में 3 बार भिड़े आमिर -सनी

1/5
11 साल में 3 बार भिड़े आमिर -सनी

Sunny Deol Vs Aamir Khan: बॉक्स ऑफिस पर हर महीने कोई न कोई फिल्म दस्तक देती रहती है और कई बार दो बड़े सुपरस्टार की फिल्मों की भी भिड़ंत हो जाती है तो उस वक्त का नजारा काफी देखने लायक होता है. ऐसे में हर किसी को ये जानने में काफी मजा आता है कि किस सुपरस्टार की फिल्म ने बाजी मारी और कौन पीछे रह गया. इस बात को शायद ही कोई जानता होगा कि सनी देओल और आमिर खान भी बॉक्स ऑफिस पर तीन बार भिड़ चुके हैं. फिलहाल सनी देओल अपनी फिल्म JAAT को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म Lahore 1947 भी काफी चर्चा में है. इस फिल्म में लीड रोल में सनी देओल है और इसे प्रोड्यूस आमिर खान कर रहे हैं. इस फिल्म का 500-600 करोड़ के क्लब में शामिल होने की आशंका है. 

बॉक्स ऑफिस पर भिड़ीं फिल्में

2/5
बॉक्स ऑफिस पर भिड़ीं फिल्में

एक्टर सनी देओल और आमिर खान आपस में अपनी फिल्मों को लेकर तीन बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके हैं. जिसमें दो बार आमिर खान ने अच्छी खासी बाजी मारी तो एक बार सनी देओल की फिल्म का भी जबरदस्त रंग लोगों पर चढ़ा. तो आइए ऐसे में जानते हैं कि दोनों की कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ीं थीं. 

साल 1990 में पहली बार भिड़े

3/5
साल 1990 में पहली बार भिड़े

साल 1990 में एक ओर एक्टर आमिर खान की फिल्म 'दिल' थिएटर में आई थी और दूसरी तरफ एक्टर सनी देओल की फिल्म 'घायल' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इन दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'घायल' ने 20 करोड़ कमाए थे और फिल्म 'दिल' ने 20 करोड़ कमाए थे. लेकिन, सनी देओल की फिल्म 'घायल' को 2.50 करोड़ के बजट में बनाया गया था और आमिर खान की फिल्म 'दिल' को 2 करोड़ में बनाया गया था. ऐसे में पहली भिड़ंत में आमिर खान ने बाजी मारी थी.  

साल 1996 में दूसरी बार भिडे़

4/5
साल 1996 में दूसरी बार भिडे़

साल 1996 में एक बार फिर आमिर और सनी एक साथ सामना हुआ. हालांकि इस बार फिल्म रिलीज डेट में एक हफ्ते का फर्क था. ऐसे में आमिर खान की फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' और सनी देओल की फिल्म 'घातक' आमने-सामने थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म ने दुनिया भर में 76 करोड़ का कलेक्शन किया था और सनी की फिल्म ने 32 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' को 5.75 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म 'घातक' को 6.25 करोड़ के बजट में बनाया गया था. इस बार भी आमिर खान ने बाजी मार ली थी. 

साल 2001 में तीसरी बार भिड़े

5/5
साल 2001 में तीसरी बार भिड़े

साल 2001 में सनी और आमिर एक बार फिर आमने-सामने खड़े हो गए. इस साल सिनेमाघरों में सनी की फिल्म 'गदर' और आमिर की फिल्म 'लगान' ने दस्तक दी थी. इन दोनों फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'गदर' ने दुनिया भर में 132.60 करोड़ का कलेक्शन किया था और फिल्म 'लगान' ने दुनिया भर में केवल 58 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी के चलते इस बार सनी देओल ने आमिर की फिल्म को पीछे छोड़ दिया था.   

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;