BSF Jawan poornam Kumar Return: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के दरमियान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ( BSF ) का एक जवान पूर्णम कुमार गलती से सरहद पार कर पाकिस्तान चले गए थे. 22 अप्रैल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के एक दिन बाद यानी 23 अप्रैल को भारतीय जवान सरहद पार किया था और पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. अब 20 दिनों बाद पड़ोसी मुल्क ने उन्हें बीएसएफ को वापस सौंप दिया है. पाकिस्तान ने उन्हें अटारी वाघा बॉर्डर से वापस भारत भेजा है. ऐसे में, चलिए जानते हैं कि अगर कोई जवान गलती से बॉर्डर क्रॉस कर जाते हैं तो क्या उनको अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ता है और सैनिक के भारत वापस आने के बाद क्या-क्या प्रोटोकॉल होते हैं?
गलती से सरहद पार कर गए सेना के जवान को भारत वापस आने पर कुछ प्रोटोकॉल्स फॉलो करने पड़ते हैं, जैसा कि विंग कमांडर अभिनंदन के मामले में हुआ था. दरअसल, बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट को मारकर जब मिग-21 भारत लौट रहा था, तब उस वक्त विंग कमांडर जिस मिग-21 को उड़ा रहे थे, वह रास्ते में क्रैश हो गया. और यह भारतीय फाइटर जेट पाकिस्तानी सरहद से करीब 10-12 किलोमीटर अंदर जा गिरा था. तब पाकिस्तानी रेंजर्स ने विंग कमांडर अभिनंदन को बंदी बना लिया था.
हालांकि, बाद में विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने पूरे सम्मान के साथ भारत को सौंप दिया था. लेकिन उन्हें अपने वतन वापस आने के बाद फौरन बाद फिर से ड्यूटी की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई थी, क्योंकि ऐसा नहीं होता है. इससे पहले उन्हें कुछ प्रोटोकॉल्स से गुजरने होते हैं.
कुछ वक्त के लिए उस जवान को ग्राउंडेड कर दिया जाता है. प्रोटोकॉल के मुताबिक, सामान्य तौर पर जब एक पायलट विमान से बाहर की तरफ कूदता है तो सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर कुछ समय के लिए उनको ग्राउंडेड कर दिया जाता है.
वहीं, इस तरीके की घटना के बाद पाकिस्तान से लौटे किसी भी जवान की नौकरी भी नहीं छिनी जानी जाती है. हालांकि, कुछ दिनों के लिए उनको किसी भी ऑपरेशन में बाकी जवानों के साथ नहीं रखा जाता है. ऐसा उनकी सुरक्षा और मेंटल हेल्थ के लिहाज से किया जाता है.
हालांकि, जब वे पूरी तरह से शारीरिक और मेंटली तौर पर ठीक हो जाते हैं तो पहले की तरह ही अपनी ड्यूटी पर वापस आ सकते हैं. लेकिन पड़ोसी मुल्क में फंसने के बाद अपने वतन में लौटने पर फौरन उनको ड्यूटी पर नहीं बुलाया जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़