Advertisement
trendingPhotos2762775
photoDetails1hindi

करियर में चुनौतियां, पैसों की तंगी करेगी परेशान, 22 दिन तक अस्‍त बुध देंगे 6 राशियों को कष्‍ट

Budh Asta 2025: धन, व्‍यापार, वाणी, बुद्धि के कारक बुध ग्रह 18 मई 2025 से अस्‍त हो रहे हैं. बुध मेष राशि में अस्‍त हो रहे हैं और इसका नकारात्‍मक असर 5 राशि वालों पर होने वाला है.

1/7

Budh Asta 2025 effects in hindi: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार मेष राशि में बुध अस्‍त हो रहे हैं. ग्रहों के राजकुमार बुध का अस्‍त होना सभी राशियों पर असर डालेगा. बुध 10 जून तक अस्‍त रहेंगे और इस दौरान 5 राशि वालों को बहुत संभलकर रहने की जरूरत है. वरना ये 22 दिन भारी गुजरेंगे.

मेष

2/7
मेष

मेष राशि वालों को सावधान रहना चाहिए. शत्रु परेशान करेंगे, संभलकर रहें. करियर में दिक्‍कत आ सकती है. सेहत बिगड़ सकती है.

मिथुन

3/7
मिथुन

मिथुन राशि के स्‍वामी बुध हैं और का अस्त होना मिथुन वालों के लिए अच्‍छा नहीं कहा जा सकता. चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. चिड़चिड़ापन महसूस होगा. तनाव रह सकता है. बेवजह किसी से बहस हो सकती है.

कर्क

4/7
कर्क

कर्क राशि वालों भी अस्‍त बुध नकारात्‍मक फल दे सकता है. निवेश करने से बचें. पैसा फंस सकता है. पार्टनरशिप के काम में नुकसान हो सकता है. काम रुकेंगे.

सिंह

5/7
सिंह

सिंह राशि वालों को बुध अस्‍त रहकर नौकरी-व्‍यापार में नुकसान करवा सके हैं. तनाव हो सकता है. निर्णय सोच-समझकर लें.

मकर

6/7
मकर

मकर राशि वालों को भी बुध अस्‍त रहकर कष्‍ट दे सकते हैं. परिजनों से रिश्‍ते बिगड़ सकते हैं. अपनी वाणी पर काबू करें. निवेश के लिए यह समय ठीक नहीं है.

मीन

7/7
मीन

मीन राशि वाले खर्चों पर नियंत्रण रखें, वरना कर्ज लेने की नौबत आ सकती है. यात्रा में समस्‍या हो सकती है. तनाव हो सकता है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;