Budh Nakshatra Parivartan: 21 मई 2025, बुधवार की रात को 10:23 बजे बुध ग्रह का गोचर सूर्य के कृतिका नक्षत्र में होने वाला है. ज्योतिष के अनुसार, बुध और सूर्य मित्र ग्रह हैं. ऐसे में कृतिका नक्षत्र में बुध का गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ परिणाम का कारक बन सकता है.
21 मई, बुधवार की रात को 10:23 बजे बुध ग्रह का गोचर कृतिका नक्षत्र में होने वाला है. सूर्य के स्वामित्व वाले कृतिका नक्षत्र में बुध का प्रवेश कई राशियों के लिए शुभ सिद्ध हो सकता है क्योंकि सूर्य और बुध मित्र ग्रह हैं.
बुध के नक्षत्र गोचर से कई राशियों के जातकों के जीवन में अचानक से धन आगमन से लेकर करियर में तरक्की से लेकर व्यापर में लाभ के योग बन सकते हैं. जातकों के जीवन पर इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
यह बुध गोचर उन लोगों के लिए बहुत शुभ और अच्छा रहेगा जो नई योजनाओं के तहत अपने का कोम को शुरू करना चाहते हैं. आइए जानें ये तीन लकी राशियां कौन सी है जिन पर नक्षत्र गोचर का शुभ प्रभाव पड़ सकता है.
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध का सूर्य के कृतिका नक्षत्र में गोचर करना शुभ परिणाम दे सकता है. जातकों को फंसा हुआ धन मिल सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत अच्छा होने वाला है. व्यापार में बड़ा लाभ हो सकता है. अटका काम पूरा हो सकता है. जातक अपने भीतर नई ऊर्जा और उत्साह महसूस कर पाएंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और पुरानी इच्छाएं पूरी हो सकेंगी.
बुध ग्रह का कृतिका नक्षत्र में प्रवेश सिंह राशि को लाभ ही लाभ करवाएगा. आमदनी में वृद्धि और आर्थिक स्थिति में सुधार से जातकों में प्रसन्नता होगी. व्यापार में भी अचानक लाभ और सरकारी कामों में सफलता मिल सकती है. प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी के साथ ही बेरोजगार जातकों को नौकरी मिल सकती है. नई गाड़ी खरीदने का रास्ता खुल सकता है. संपत्ति खरीदने की इच्छा की पूर्ति हो सकेगी.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य के नक्षत्र में बुध के गोचर से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकेगी. आकस्मिक धन लाभ के साथ ही आर्थिक स्थिति में मजबूती आ सकती है. नौकरी पेशा कर रहे लोगों के आय में वृद्धि हो सकती है. प्रमोशन के नये अवसर प्राप्त होंगे. अपने लक्ष्यों को पाने में जातक सफल रहेंगे. मानसिक कौशल और निर्णय क्षमता में सुधरेगी. जातक सही निर्णय ले पाएंगे. धन बचाने में सफलता मिलेगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़