Budh Nakshatra Parivartan 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध देव बुद्धि और व्यपार के कारक मानें जाते हैं. ग्रहों का राजकुमार बुध अप्रैल में अपना नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं जिसका सकारात्मक असर 4 राशियों पर पड़ सकता है.
कुंडली में बुध की स्थिति जब मजबूत रहती है तो इन क्षेत्रों में जातकों का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा रहता है. शिक्षा व करियर-कारोबार में लगातार तरक्की पाते रहने का दौर चलता है.
मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह जब जब अपनी राशि या नक्षत्र परिवर्तन करते हैं तो इसका सीधा शुभ अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है. इसी तरह अप्रैल महीने में नक्षत्र परिवर्तन कर बुध ग्रह अपने ही रेवती नक्षत्र में गोचर करेंगे. बुध ग्रह का 27 अप्रैल 2025 को रेवती नक्षत्र में गोचर होगा.
अपने ही रेवती नक्षत्र में बुध ग्रह के गोचर करने से कुछ राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं. चार राशियों के जातकों के लिए बुध ग्रह का नक्षत्र बदलना शुभ सिद्ध हो सकता है. आइए जानें कि वो चार राशियां कौन सी हैं जिन्हें कई क्षेत्रों में अनेक लाभ हो सकते हैं.
वृषभ राशि के लिए बुध ग्रह का रेवती नक्षत्र में प्रवेश करना बहुत शुभ और सफलता का कारक बन सकता है. जातकों के लिए इस दौरान बिजनेस में लाभ के साथ ही नौकरी में तरक्की के योग बन सकते हैं. जातकों के व्यक्तित्व में निखार आ सकता है. अधिकारी जातकों से प्रभावित हो सकते हैं.
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध का नक्षत्र परिवर्तन करना नए व्यापार के रास्ते खोलने वाला साबित हो सकता है. काम में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आर्थिक रूप से सफलता मिलेगी. परिवार में सुख-समृद्धि आएगी और छात्रों में तर्क शक्ति की वृद्धि होगी. शिक्षा के क्षेत्र में परिणाम अच्छे मिल सकेंगे.
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध का नक्षत्र गोचर कई मामलों में अच्छे परिणाम देने वाला साबित हो सकता है. निवेश के मन मुताबिक फायदे और नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. बुद्धि विवेक से अपने परेशानियों का तोड़ जातक खुद निकाल पाएंगे. पैसों की आवक बढ़ेगी.
कर्क राशि के जातकों के मानसिक तनाव खत्म होंगे. काम में अच्छा प्रदर्शन कर बड़ी धनराशि कमा पाएंगे. परीक्षा के परिणाम अच्छा आ सकते हैं. कड़ी मेहनत से छात्र पुरस्कार प्राप्ति भी कर सकते हैं. पैतृक संपत्ति को लेकर आ रही रुकावट दूर होगी. कोर्ट संबंधी मामलों में जातक हावी रहेंगे.
बुध ग्रह के रेवती नक्षत्र में प्रवेश करने से धनु राशि के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. लंबे समय से अटके काम शुरू होंगे और रुके पैसे मिल पाएंगे. कारोबार के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है जो जातकों के पक्ष में होगी. रोजगार की तालाश को लेकर अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.
धनु राशि के जातकों के जीवनसाथी उनका पूरा साथ देंगे. भरपूर मात्रा में धन कमाने का मौका हाथ लगेगा. जातक को इस गोचर के बाद व्यापार में बड़ी सफलता हाथ लगेगी. पहले से ही नौकरी करने वालों को अचानक प्रमोशन मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में सम्मान के रास्ते खुलेंगे.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़