Players made Test debut under Virat Kohli captaincy: भारतीय क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने घरेलू मैदान के साथ-साथ विदेशों में भी ऐतिहासिक जीत हासिल की. विराट ने अब टेस्ट से संन्यास ले लिया है. उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड की चर्चा चारों तरफ हो रही है. कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की और 40 मुकाबलों में जीत दिलाई. इस दौरान 17 मैचों में भारत का हार का सामना करना पड़ा और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे. कोहली 2014 से 2022 तक कप्तान रहे. उनकी कप्तानी में 13 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया. हम उन प्लेयर्स के बारे में आपको यहां बता रहे हैं...
कर्ण शर्मा विराट की कप्तानी में टेस्ट डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे. उन्हें सिर्फ एक ही मुकाबले में खेलने का मौका मिला था. 9 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को फिर दोबारा मौका नहीं मिला. उन्होंने 4 विकेट लिए थे.
कोहली ने विकेटकीपर नमन ओझा को भी मौका दिया. वह 1 सितंबर 2015 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में उतरे थे. उसके बाद उन्हें दोबारा कभी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला. नमन ने उस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 56 रन बनाए थे. विकेटकीपर के रूप में 4 कैच लपके थे और एक खिलाड़ी को स्टंप किया था.
विराट ने ऑफ स्पिनर जयंत यादव को भी अपनी कप्तानी में टेस्ट खेलने का मौका दिया. उन्होंने 17 नवंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में पहला टेस्ट खेला था. जयंत ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान 16 विकेट लिए. उन्होंने 31 की औसत से 248 रन भी बनाए. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.
करुण नायर ने 26 नवंबर 2016 को मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था. वह 6 टेस्ट में 374 रन बना चुके हैं. उनके नाम एक तिहरा शतक भी है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन की पारी खेली थी. करुण डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी के दावेदार हैं.
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार हार्दिक पांड्या वनडे और टी20 में कमाल कर रहे हैं. वह दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में एक हैं. हालांकि, उनका टेस्ट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. विराट की कप्तानी में 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ गाले में उन्होंने पहला टेस्ट खेला था. हार्दिक ने 11 टेस्ट मैचों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए. उन्होंने 17 विकेट भी लिए. वह 2018 के बाद से इस फॉर्मेट में नहीं उतरे हैं.
दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों में एक जसप्रीत बुमराह ने भी विराट की कप्तानी में टेस्ट डेब्यू किया था. वह मौजूदा समय में भारत के सबसे अहम क्रिकेटर हैं. उन्होंने अपना पहला टेस्ट 5 जनवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में खेला था. बुमराह 45 टेस्ट खेल चुके हैं और उन्होंने 205 विकेट लिए हैं.
भारत के टॉप विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी कोहली की कप्तानी में पहला टेस्ट खेला था. उन्हें 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में पहला मौका मिला था. पंत मौजूदा समय में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में एक हैं. वह 43 टेस्ट मैचों में 42.11 की औसत से 2948 रन बना चुके हैं. उन्होंने 149 कैच लिए हैं और 15 बार खिलाड़ियों को स्टंप किया है.
भारत के लिए 16 टेस्ट खेल चुके हनुमा विहारी ने भी विराट की कप्तानी में ही टेस्ट डेब्यू किया था. उन्हें 7 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में पहला मौका मिला था. हनुमा फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने 16 मैचों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए और 5 विकेट भी लिए हैं.
भारत के युवा स्टार कहे पृथ्वी शॉ को भी विराट की कप्तानी में ही टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. धमाकेदार शुरुआत के बाद उनका करियर पटरी से उतर गया. वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पृथ्वी ने 4 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में पहला टेस्ट खेला था. वह 5 टेस्ट में 42.37 की औसत से 339 रन बना चुके हैं. उन्हें दिसंबर 2020 के बाद टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया है. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पिछला टेस्ट खेला था.
भारत के लिए 11 टेस्ट में 31 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर जुझारू खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने 2018 में हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था. शार्दुल दिसंबर 2023 के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेले पाए हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर से वापसी के करीब हैं.
कर्नाटक के मयंक अग्रवाल को भी विराट की कप्तानी में ही पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला था. वह 2018 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट खेलने उतरे थे. मयंक ने 21 मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए. इस दौरान 4 शतक और 6 अर्धशतक ठोके. फिलहाल मयंक टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
विराट की कप्तानी में 19 अक्टूबर 2019 को रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शाहबाज नदीम ने टेस्ट डेब्यू किया था. उन्हें सिर्फ 2 मैचों में खेलने का मौका मिला. शाहबाज ने इस दौरान 8 विकेट लिए. वह 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में पिछली बार टेस्ट खेलने उतरे थे.
विराट की कप्तानी में टेस्ट डेब्यू करने वाले आखिरी प्लेयर अक्षर पटेल थे. वह अभी टीम में हैं और अहम खिलाड़ी माने जाते हैं. अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 13 फरवरी 2021 को टेस्ट डेब्यू किया था. वह 14 मैचों में 55 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा 35.88 की औसत से 646 रन बना चुके हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़