Advertisement
trendingPhotos2684647
photoDetails1hindi

बुर्ज खलीफा में 1 दिन में खर्च होता है इतना लीटर पानी, 10 बड़े स्वीमिंग पूल भी पड़ जाते हैं छोटे

Burj Khalifa: बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. यहां अपार्टमेंट, होटल और ऑफिस से लेकर कई तरह की सुविधाएं हैं. क्या आप जानते हैं कि इस इमारत में एक दिन के अंदर कितने लीटर पानी का इस्तेमाल किया जाता है. 

1/6

बुर्ज खलीफा को फ्रांस के एफिल टावर से 3 गुना ऊंचा माना जाता है. इतनी ऊंची इमारत होने के चलते यहां पानी सप्लाई और पानी के इस्तेमाल को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं.

 

2/6

संयुक्त अरब अमीरात की वेबसाइट ' द नेशनल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुर्ज खलीफा में प्रतिदिन 946,000 लीटर पानी का इस्तेमाल होता है, जिसमें 10,000 टन पानी ठंडक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

3/6

दुबई में काफी गर्मी होती है. ऐसे में बिल्डिंग को ठंडा रखने के लिए एक अलग पाइपिंग सिस्टम तैयार किया गया है. इसमें समें वाष्पीकरण ( Condensation) के जरिए हर साल बिल्डिंग में 15 मिलियन गैलन पानी इकट्ठा किया जाता है. यह तकरीबन 20 बड़े ओलंपिक साइज के स्वीमिंग पूल जितना होता है. पानी को इकट्ठा करके रीसाइकल भी किया जाता है.  

 

4/6

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होने के कारण बुर्ज खलीफा में टॉप फ्लोर तक पानी पहुंचाना इतना आसान काम नहीं है. इसके लिए मल्टी स्टेज पाइपिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे पूरी बिल्डिंग में पानी सप्लाई होता है.  

 

5/6

बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर तक पानी को एक बार में नहीं पहुंचाया जा सकता है. ऐसे में पानी को बीच-बीच में टैंकों में जमा किया जाता है. विभिन्न स्तरों पर बनाए गए इन टैंकों से पानी को अलग-अलग जगह पहुंचाने के लिए पंप किया जाता है.  

6/6

बुर्ज खलीफा में पानी सप्लाई करने के लिए 1000 से ज्यादा पाइपलाइंस बनाई गई हैं. इनके जरिए यह साफ-सफाई, पीने और अन्य कामों के लिए पानी पहुंचाया जाता है. इस इमारत के फव्वारे और पूल में भी बड़ी मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया जाता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;