Cannes 2025: इन दिनों कान्स फेस्टिवल काफी चर्चा में बना हुआ है. यह मंच हमेशा से ही ग्लैमर, फैशन और अनोखे लुक का रहा है. इस बार रेड कार्पेट पर जबरदस्त नजारा दर्शकों को देखने को मिला, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. कान्स फेस्टिवल 2025 में 30 साल की हसीना बालों से बनी स्ट्रैपलेस गाउन पहने पहुंची और हर किसी का ध्यान खींच लिया. उनका लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं इस हसीना का नाम.
Cannes 2025 Hair Dress: इन दिनों हर किसी का ध्यान 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में आ रहे सेलेब्स पर टिकी हुई है. इस फेस्टिवल में न सिर्फ अलग-अलग देशों की फिल्में दिखाई जाती हैं, बल्कि रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमर का जलवा भी हस्तियां बिखेरती हैं. इस बार कान्स के रेड कार्पेट पर 30 साल की हसीना का बोल्ड लुक देख हर कोई हैरान रह गया. रेड कार्पेट पर इस साल एक ऐसी ड्रेस ने कदम रखा, जिसने मिनटों में सभी का ध्यान खींच लिया. यह कोई आम ड्रेस नहीं बल्कि बालों से बनी स्ट्रैपलेस गाउन था, जिसे देख हर कोई शोक रह गया.
दरअसल, कान्स 2025 फेस्टिवल में एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी ने इंसानी बालों से बनी ड्रेस पहनकर पहुंची. जब एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर एंट्री मारी, तो हर किसी की निगाहें हसीना पर ही टिक गईं. इस ड्रेस में एक्ट्रेस पारुल का काफी बोल्ड लुक दिख रहा था. ड्रेस को देखने के बाद आप भी कह रहे होंगे कि वाह डिजाइनर ने क्या क्रिएटिव माइंड चलाया है.
अगर आप इस ड्रेस को ध्यान से देखेंगे तो नजर आएगा कि बालों को बारीकी से गूंथा गया है. पारुल ने Brut India से बातचीत करते हुए बताया कि उनका ये पूरा गाउन इंसानी बालों से बना है. इसमें कोई फैब्रिक नहीं लगा है. हालांकि इसे कई लोग दूर से साटन या फिर सिल्क समझ रहे हैं. इसकी बनावट इतनी बारीक है कि कोई भी इसे रेशम का आम गाउन समझ सकता है.
बता दें कि एक्ट्रेस का यह एक स्ट्रैपलेस गाउन है, जिसे बहुत इंसानी बालों से बारीक चोटी के रूप में तैयार किया गया है. इस ड्रेस को काफी फिनिशिंग से बनाया गया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस का हेयरस्टाइल और मेकअप काफी जबरदस्त लग रहा है. हेयरस्टाइल के लिए एक्ट्रेस ने बालों का बन बना रखा था और कुछ लटें निकाल रखी थीं, जो उन पर काफी जच रही हैं.
एक्ट्रेस पारुल का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहा है. पारुल ने इस ड्रेस को चुनकर न केवल अपना बोल्ड लुक और बोल्ड पसंद दिखाई है, बल्कि ये भी बताया कि वह नई और अनोखी चीजों को अपनाने से नहीं डरती हैं. हसीना की इस ड्रेस को ITRH² लेबल द्वारा डिजाइन किया गया है. इस ड्रेस को बनाने में कई हफ्तों का समय लगा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़