Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2025: 'कांस फिल्म फेस्टिवल' में ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक देखकर लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया. चेहरे की ऐसी चमक और उससे टपकता नूर देखकर हर कोई बस उन्हें एक टक देखता रह गया. इस सफेद क्वासी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ऐसे गहने पहने कि उसकी चमक देखकर हर किसी का दिल डोल गया.चलिए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए खुद को हीरे और रुबी से कैसे सजाया.
इस इवेंट में ऐश्वर्या जैसे ही रेड कार्पेट पर उतरीं तो उनका लुक देखकर मिनटों में छा गया. मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी और ऊपर से गले से लेकर हाथ में ऐसे गहने पहने कि वो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा गए.
एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर बनारस की आइवरी साड़ी को चुना. जिसे बनारस की एक खास पुरानी कड़वा तकनीक से हाथ से बुना गया. इसके साथ ही असली चांदी की महीन कढ़ाई भी की गई. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने टिशू का मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा था. जिस पर सोना और चांदी की जरदोजी से कढ़ाई की गई.
आमतौर पर सेलेब्स किसी इवेंट में जाते हैं तो ज्यादातर पन्ना से बनी डिजाइनर जूलरी पहनना पसंद करते हैं. लेकिन कांस में ऐश्वर्या ने अपने लुक को हटके बनाने के लिए माणिक यानी की रूबी से बने गहने को रेड कार्पेट पर पहनकर उतरीं.
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्ट्रेस के लुक की सारी डिटेल दी हैं. एक्ट्रेस ने गले में लंबा सा हार पहना हुआ था जो मल्टीलेयर था. साथ ही गले में चोकर हार जैसा नेकलेस पहना हुआ था. ये दोनों नेकलेस 500 कैरेट मोजाम्बिक रूबी और बिना कटे हुए 18 कैरेट गोल्ड से बना था. गले में चिपके बिना कटे हीरों से बने हार को बड़ी ही बारीक तरीके से बनाया गया था. जो उनके गले की शान बढ़ा रहा था.
इस खूबसूरत चमचमाते हार के साथ लोगों की नजरें एक्ट्रेस की डिफरेंट स्टाइल अंगूठियों पर अटक रही हैं. एक्ट्रेस ने एक हाथ में फूल के शेप की अंगूठी पहनी हुई थी जो माणिक और बिना कटे हीरों से बनी थीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़