Advertisement
trendingPhotos2754791
photoDetails1hindi

Cannes 2025 में बॉलीवुड के ये 7 सितारे लगा सकते हैं ग्लैमर का तड़का, आलिया- ऐश्वर्या का आना तो पक्का

Cannes Film Festival 2025: 78वां कांस फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू होने जा रहा है. जो 24 मई तक चलेगा. ये फेस्टिवल हमेशा की तरह इस बार भी फ्रांस की कान सिटी में हो रहा है. जिसमें रेड कार्पेट पर तमाम देसी और विदेशी सितारों का जमावड़ा लगेगा.

बॉलीवुड के ये सितारे पहुंच सकते हैं कांस

1/7
बॉलीवुड के ये सितारे पहुंच सकते हैं कांस

चलिए आपको बताते हैं कि इस बार कांस में बॉलीवुड की के किन सेलेब्स के आने की उम्मीद है.

आलिया भट्ट

2/7
आलिया भट्ट

बीते साल की तरह इस बार भी आलिया भट्ट कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी. हाल ही में आलिया ने मुंबई में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान इस बात को कबूला. आलिया मशहूर ब्रांड Gucci की ब्रांड एंबेसडर हैं. खास बात है कि इस ब्रांड की आलिया पहली भारतीय एंबेसडर हैं. 

ऐश्वर्या राय

3/7
ऐश्वर्या राय

बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती हैं. इस बार भी ऐश्वर्या के कांस में शामिल हो सकती हैं. ऐश्वर्या सालों से लॉरियल की ब्रांड एंबेसडर हैं.

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

4/7
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

नीरज घेवाण की फिल्म 'होमबाउंड' में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में हैं. 'होमबाउंड' का वर्ल्ड प्रीमियर यूएन सर्टेन रिगॉर्ड कैटेगरी में होगा. ऐसे में फिल्म के लीड हीरो-हीरोइन होने की वजह से ये दोनों सेलेब भी इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं.

करण जौहर

5/7
करण जौहर

नीरज धेवाण की फिल्म को करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है.  में करण जौहर भी इस कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं. इस फिल्म के ऑफीशियल सिलेक्शन के लेकर करण जौहर ने कहा कि 'इस फिल्म का सिलेक्शन ना केवल फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन है. बल्कि फिल्म मेकर्स को भी इंसपायर करेगा कि वो अपने आपको और पुश करें और सारी बॉन्ड्रीज तोड़ दें.'

शर्मिला टैगोर

6/7
शर्मिला टैगोर

वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर भी इस कांस फिल्म फेस्टिवल में शरीक हो सकती हैं. वो 1970 की सत्यजीत रे की फिल्म,'अरण्येर दिन रात्रि' (वन में दिन और रात) के रिस्टोर वर्जन के प्रीमियर के लिए वहां मौजूद रहेंगी. खास बात है कि वो 2009 में इस फेस्टिवल में मुख्य जूरी का हिस्सा रहीं.

 

पायल कपाड़िया

7/7
 पायल कपाड़िया

लेखक और निर्देशक पायल कपाड़िया भी कांस में जा सकती हैं. खास बात है कि फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' का प्रीमियर कांस में भी हुआ था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;