Advertisement
trendingPhotos2799724
photoDetails1hindi

कार शोरूम वाले को झक्क मारकर देना पड़ेगा Discount, बस खरीदते समय बोल दें ये 5 बातें

Car Showroom Deals: कार खरीदते समय अगर आपने ये बातें शोरूम पर मौजूद एग्जीक्यूटिव को बोल दीं तो यकीन मानिए आपको डिस्काउंट तो मिलकर ही रहेगा. 

फेस्टिव ऑफर्स की जानकारी पहले से लें

1/5
फेस्टिव ऑफर्स की जानकारी पहले से लें

फेस्टिव सीजन के दौरान लगभग सभी कार कंपनियां आकर्षक ऑफर देती हैं. आप पहले से ही इन ऑफर्स की जानकारी वेबसाइट या विज्ञापनों के माध्यम से ले सकते हैं. इससे आपको पता रहेगा कि कौन से ब्रांड और मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है.

 

नेगोशिएशन के लिए तैयार रहें

2/5
नेगोशिएशन के लिए तैयार रहें

जब आप डीलरशिप पर पहुंचें, तो सीधे डिस्काउंट और ऑफर्स की बात करें। यह बताएं कि आप कई डीलरशिप पर जाकर छूट के बारे में जानकारी ले रहे हैं. इससे डीलर को पता चलेगा कि आप सिर्फ एक जगह पर निर्भर नहीं हैं और उन्हें बेहतर डील देनी पड़ेगी.

 

पुरानी कार का एक्सचेंज ऑफर लें

3/5
पुरानी कार का एक्सचेंज ऑफर लें

अगर आपके पास पुरानी कार है, तो उसका एक्सचेंज वैल्यू पूछें. फेस्टिव सीजन में कई डीलरशिप एक्सचेंज पर अतिरिक्त बोनस या छूट देती हैं, जो आपको कार खरीदने में काफी मदद कर सकता है.

 

फाइनेंसिंग पर बातचीत करें

4/5
फाइनेंसिंग पर बातचीत करें

अगर आप कार को फाइनेंसिंग के जरिए खरीद रहे हैं, तो लोन पर मिलने वाली ब्याज दरों और अन्य छिपी हुई फीस के बारे में स्पष्ट रूप से बात करें. कभी-कभी डीलरशिप फाइनेंसिंग पर भी छूट या बेहतर ब्याज दरें देती हैं, जिससे आपकी EMI कम हो सकती है.

 

एड-ऑन और एक्सेसरीज़ पर छूट मांगें

5/5
एड-ऑन और एक्सेसरीज़ पर छूट मांगें

डीलरशिप आमतौर पर कार के साथ एक्सेसरीज़ जैसे फ्लोर मैट, कार कवर, या म्यूजिक सिस्टम ऑफर करती है. इन पर भी आप छूट मांग सकते हैं या इन्हें मुफ्त में देने की बात कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;