Advertisement
trendingPhotos2682773
photoDetails1hindi

Car Under 10 Lakh: 10 लाख के बजट में मिलने वाली बेस्ट 5 कार, जो आपकी फैमिली के लिए है परफेक्ट!

Car Under 10 Lakh: भारत में कई ऑटोमोबाइल कंपनियाँ है, जो 10 लाख के बजट में एक परफेक्ट फैमिली कार को मार्केट में बेच रही है. इसलिए लोगों के पास कई ऑप्शन है, लेकिन ऐसे में कई बार लोग कंन्फ्यूज हो जाते हैं कि उनके लिए बेस्ट कार कौन सी है. इसलिए आज हम बात करते उन गाड़ियों के बारे में जो 10 लाख के अंदर मिलती है. 

 

Maruti Fronx

1/5
Maruti Fronx

मारुति सुजुकी की फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Fronx है. इस कार की फरवरी में कुल 21 हजार 461 यूनिट बिकी. ये कार आपको 8.84 Lakh एक्स शोरूम प्राइस में मिल जाएगी, वहीं इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 15.40 Lakh तक जाती है. 

 

Maruti Suzuki Swift

2/5
Maruti Suzuki Swift

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की स्विफ्ट का नाम है, जिसे आप 6.49 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इस कार का टॉप मॉडल 9.64 लाख रुपये में मिलता है. ये कार लगभग 26 किमी/लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखता है. 

 

Tata Nexon

3/5
Tata Nexon

लोगों को टाटा की गाड़ी भी काफी पसंद है. 10 लाख की रेंज में Tata Nexon का बेस मॉडल आसानी से मिल जाएगा. ये गाड़ी अपनी मजबूती के लिए मशहूर है. इस कार का माइलेज  21 किलोमीटर प्रति लीटर है. 

 

Tata Punch

4/5
Tata Punch

टाटा की पंच एक फैमिली कार है, जिसमें 5 लोग आराम से बैठकर सफर का आनंद ले सकते हैं. इस कार की कीमत 6 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस से शुरू होती है. ये कार आपको 21KMPL का माइलेज देती है. 

 

Maruti Brezza

5/5
Maruti Brezza

मारुति सुजुकी का Brezza भी इस बजट में एक अच्छा ऑप्शन है. इस कार की कीमत 8.69 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस है. अगर माइलेज की बात करूं तो इस कार का माइलेज करीब 20 किमी/लीटर है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;