Advertisement
trendingPhotos2770073
photoDetails1hindi

Affordable Education: विदेश में पढ़ने की है ख्वाहिश, तो जान लें इन 5 देशों के नाम जहां होती है सबसे सस्ती पढ़ाई

Cheapest Country To Study: आज के आधुनिक समय में स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन की फीस काफी महंगी हो गई. फिर भी हर एक माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा अच्छे संस्थान से पढ़ाई करें. देश-विदेश के बेहतर कॉलेज से डिग्री लें. वहीं, अधिकांश स्टूडेंट्स की भी ख्वाहिश होती हैं कि वो विदेश में जाकर पढ़ाई करें, लेकिन ज्यादा फीस, रहने, आदि के खर्च के कारण वो ऐसा कर नहीं पाते हैं. उन्हें लगता है विदेश में पढ़ाई करने के लिए मोटी रकम का होना बेहद जरूरी है. अगर आप भी यही सोचते हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं. चलिए हम आपको 5 ऐसे देशों के बारे में बताते हैं, जहां सबसे सस्ती पढ़ाई होती है. 

 

जर्मनी

1/5
जर्मनी

जर्मनी दुनिया की विकसित देशों में से एक है. यहां पढ़ाई करना काफी सस्ता है. हमारे देश भारत के तरह ही यहां के सरकारी स्कूल और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स को फीस देने की जरूरत नहीं होती है. वहीं, अगर आप प्राइवेट स्कूल या कॉलेज से पढ़ाई करते हैं, तो वो भी काफी ज्यादा महंगा नहीं है. निजी स्कूल और कॉलेज की फीस भी बहुत कम है. जर्मनी में पढ़ाई करने की अच्छी बात यह है कि भारतीय छात्रों को यहां स्टूडेंट वीजा काफी आसानी से मिल जाता है. वहीं, स्टूडेंट्स को यहां ट्यूशन के लिए फीस नहीं देनी होती है. 

 

न्यूजीलैंड

2/5
न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड दुनिया की खूबसूरत देशों में से एक है. भारतीयों के लिए ये एक पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. अगर आप विदेश में सस्ती पढ़ाई करना चाहते हैं, तो न्यूजीलैंड आपके लिए एक बेहतर विकल्प है. यहां की पढ़ाई सस्ती और काफी अच्छी है. ट्यूशन फीस भी यहां का कम है.अक्सर न्यूजीलैंड में छात्रों  की ट्यूशन फीस के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा फंडिंग प्रोग्राम चलाया जाता है, जिसके तहत स्टूडेंट्स की फीस काफी हद तक माफ हो जाती है. 

 

पोलैंड

3/5
पोलैंड

विदेश में पढ़ाई करने के लिए पोलैंड एक अच्छा ऑप्शन है. यहां अन्य देशों के तुलना में पढ़ाई अच्छी है और छात्रों को स्टूडेंट वीजा भी आसानी से मिल जाता है. वहीं, अगर छात्र को यहां की भाषा पोलिश बोलनी आती है, तो यहां के यूनिवर्सिटी में आपको कई प्रकार की सुविधाएं मिल जाएगी. वहीं, पोलैंड में छात्रों से ट्यूशन फीस नहीं ली जाती है. छात्रों को सिर्फ अपने रहने-खाने के खर्च को यहां पढ़ने के लिए उठाना पड़ेगा. 

 

मैक्सिको

4/5
मैक्सिको

जो छात्र विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए मैक्सिको एक अच्छा ऑप्शन है. यहां की पढ़ाई अन्य देश जैसे अमेरिका और यूरोप की तुलना में सस्ती होती है. जिस वजह से यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को ट्यूशन फीस और रहने का खर्च कम पड़ता है. 

 

साउथ अफ्रीका

5/5
साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका में पढ़ाई करना आपके लिए विदेश में बढ़ने का एक अच्छा और सस्ता विकल्प हैं. यहां भले ही रहना थोड़ा महंगा है, लेकिन यूनिवर्सिटी की फीस कम होती है. वहीं, अगर आपको स्कॉलरशिप मिल जाए फिर तो पढ़ाई और भी सस्ता हो जाता है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;