Chaitra Navratri 2025: 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही हैं और इस दौरान खरमास जारी रहेगा. खरमास में नवरात्रि का आना 3 राशि वालों को कष्ट दे सकता है. इन लोगों को हानि हो सकती है, लिहाजा बचकर रहें.
इस साल खरमास में ही नवरात्रि की घटस्थापना होगी और 9 दिन बाद 6 अप्रैल को राम नवमी मनाई जाएगी. यानी कि नवरात्रि का समापन भी खरमास में होगा.
चैत्र नवरात्रि के साथ हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है और यह समय बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन इस बार नवरात्रि से एक दिन पहले सूर्य ग्रहण हो रहा है, इसी दिन शनि गोचर है, मीन राशि में कई ग्रहों की युति बन रही है. वहीं खरमास को शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है. 14 अप्रैल तक खरमास रहेगा. इस दौरान 3 राशि वाले सतर्क रहें.
खरमास में वृषभ राशि वालों को धन हानि हो सकती है या खर्च ज्यादा हो सकता है. शादीशुदा जिंदगी में खटपट हो सकती है. बेहतर है कि इस समय अपनी वाणी पर संयम रखें. कार्यक्षेत्र में विवाद हो सकता है. इससे भी बचकर रहें.
कन्या वालों को कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है इसलिए खर्चों पर काबू रखें. नौकरी करने वाले संभलकर काम और व्यवहार करें. कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी अलर्ट रहें.
मीन राशि वालों को बहुत संभलकर रहने की जरूरत है. शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होगा. जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. गुस्से पर काबू रखें. वरना तनाव बढ़ेगा.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़