Chandra Grahan 2025: होली के दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है. लेकिन ये भारत में नजर नहीं आएगा. लिहाजा इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. हालांकि चंद्र ग्रहण का सभी लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही इस साल होली पर बुधादित्य और शुक्रादित्य और मालव्य राजयोग सहित कई शुभ योग भी बन रहे हैं. जो कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहेंगे. जानिए किन राशि वालों के लिए होली अच्छे दिनों की शुरुआत करने वाली है.
वृषभ राशि वालों के लिए होली आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी. आपकी नई नौकरी लग सकती है. ऊंची पोजिशन और बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. कारोबारियों के लिए भी समय तेजी वाला है. जीवन में खुशियां आएंगी. आप पार्टी और शॉपिंग करेंगे.
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह चंद्र ग्रहण बड़ी सफलता के योग बना रहा है. हालांकि मंगल ग्रह आपको करियर में थोड़ा संघर्ष देंगे लेकिन आखिर में सब अच्छा ही रहेगा. आपके भाई-बहन बड़ा सहयोग कर सकते हैं. रिश्ते बेहतर होंगे.
तुला राशि के लोगों के लिए चंद्र ग्रहण बहुत शुभ रहने वाला है. राशि पति शुक्र का बुध से युति कर छठे भाव में होना आपको थोड़ी अधिक मेहनत जरुर करा सकते हैं लेकिन, बाद में आपको बड़ी सफलता मिल सकती है. आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी. आय में बढ़ोतरी होगी.
चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि वाले कारोबारियों को बहुत लाभ देगा. आपके निर्णय आपको धन लाभ कराएंगे. करियर में उन्नति के योग बनेंगे. राजनीति से जुड़े जातकों के लिए समय विशेष शुभ है.
धनु राशि के लोगों के लिए चंद्र ग्रहण कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता के योग बना रहा है. आपको हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा. आसानी से काम बनेंगे. नौकरी करने वालों को प्रभावशाली पद मिल सकता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़