Sixth Generation Fighter Jet: चीन ने हालांकि अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन कहा जा रहा है कि उसने छठी पीढ़ी का फाइटर जेट तैयार कर लिया है. क्योंकि दो बार इसके वीडियो सामने आ चुके हैं. पहली बार दिसंबर में देखे जाने वाले इस विमान का के परीक्षण की फिर से तस्वीरें सामने आई हैं. सोशल मीडिया इसके वीडियो और तस्वीरें सामने आईं. एक्सपर्ट्स के कहना है कि अगर ये वीडियो असली हैं, तो यह दिखाता है कि नए विमान के उड़ान परीक्षण अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए एक वीडियो को एक चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चीन की मशहूर सैन्य पत्रिका 'नेवल एंड मर्चेंट शिप्स' ने भी इसको शेयर किया है. इस पत्रिका ने अपने मार्च वाले संस्करण में चीन के छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों पर एक कवर स्टोरी भी पब्लिश की है.
इन वीडियो और तस्वीरों की हकीकत की अभी तक तस्दीक नहीं हुई है और यह भी साफ नहीं है कि यह परीक्षण कहां और कब हुआ. हालांकि विमान काफी चर्चा में है और लोग उसके डिजाइन की जमकर बात कर रहे हैं, क्योंकि इसकी बनावट के 'गिंको लीफ' (गिंको पत्ता) के जैसी है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सैन्य एक्सपर्ट सॉन्ग झोंगपिंग ने बताया कि यदि ये वीडियो सही हैं तो इसका मतलब है कि इस विमान की टेस्टिंग लगातार और कामयाबी के साथ हो रही है. लैंडिंग गियर का अंदर होना इस बात का इशारा है कि इस उड़ान में लैंडिंग गियर से जुड़े सिस्टम और रफ्तार का परीक्षण किया गया होगा.
इसके अलावा 'एयरोस्पेस नॉलेज' पत्रिका के मुख्य संपादक वांग या’नान का कहना है कि कम समय के अंतराल में बार-बार परीक्षण होना और लैंडिंग गियर का अंदर होना यह दिखाता है कि इस विमान की उड़ान स्थिरता को लेकर डेवलपर्स को पूरा भरोसा है.
उन्होंने यह भी कहा कि यह विमान अभी शुरुआती परीक्षण चरण में है और आगे इसमें कई अन्य प्रणालियों का लंबी अवधि तक परीक्षण किया जाएगा. वांग की पत्रिका ने भी मार्च में छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों पर कवर स्टोरी प्रकाशित की थी.
हालांकि चीन ने आधिकारिक तौर पर अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के बना लेने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसके कुछ संकेत मिले हैं.
2022 में झुहाई, ग्वांगडोंग प्रांत में हुए एयरशो चाइना में चीन की सरकारी एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ने एक अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमान का मॉडल प्रदर्शित किया था, जिसका डिजाइन बिना पूंछ वाला था और यह 'गिंको लीफ' विमान जैसा दिखता था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़