Advertisement
trendingPhotos2955860
Hindi NewsPhotosनाम से मुस्लिम देश! पर कहलाता है दुनिया का सबसे साफ हिंदू गांव, मंत्रमुग्ध नाजारें कर देंगे दंग
photoDetails1hindi

नाम से मुस्लिम देश! पर कहलाता है दुनिया का सबसे साफ हिंदू गांव, मंत्रमुग्ध नाजारें कर देंगे दंग

Cleanest Hindu Village: इंडोनेशिया का नाम सुनते ही बहुत से लोगों के दिमाग में बीच और इस्लामिक संस्कृति की झलक आती है. पर इसी मुस्लिम बहुल देश में एक ऐसा खास गांव भी है जिसे दुनिया का सबसे साफ हिंदू गांव कहा जाता है. इसकी खूबसूरती देख अच्छे अच्छों का माथा चकरा जाता है.

 

पेंगलीपुरन

1/5
पेंगलीपुरन

दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जो तरह-तरह की वजहों से मशहूर है. एक गांव ऐसा भी है जो है तो एक मुस्लिम बहुल देश में पर ये दुनिया का सबसे साफ  हिंदू गांव कहलाता है. इस गांव का नाम है पेंगलीपुरन जो इंडोनेशिया के बाली में स्थित है. ये जगह अपनी खूबसूरती, सादगी और सफाई के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां की गलियां इतनी साफ हैं कि सड़कें शीशे की तरह चमकती हैं.

 

अनुशासन

2/5
अनुशासन

पेंगलीपुरन गांव बाली की पारंपरिक संस्कृति का सबसे सुंदर उदाहरण है. इस गांव में एक अद्भुत अनुशासन देखने को मिलता है. यहां के लोग साफ सफाई के लिए बेहद ही ज्यादा गंभीरता से लेते हैं. इस गांव में प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन है.

सुकून

3/5
सुकून

पेंगलीपुरन में लगभग हर घर के सामने बांस और फूलों से बने खूबसूरत दरवाजे हैं जो देखने में किसी बेहद ही खूबसूरत लगते हैं. गांव का हर एक कोने में हरियाली और फूलों की महक फैली होती है. पेंगलीपुरन की हवा में एक सुकून है जो किसी भी टूरिस्ट को लुभा सकती है.

गौरव

4/5
गौरव

ये गांव बाली का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का गौरव बन चुका है. यहां के लोग सड़कों पर कोई कचरा नहीं फेंकते हैं और हर इंसान इस गांव के सफाई की जिम्मेदारी लेता है. पेंगलीपुरन में पूरी तरह से बैन है और यहां के लोग यहां के जैविक कचरे को खाद में बदल देते हैं. 

उदाहरण

5/5
उदाहरण

पेंगलिपुरन गांव की आबादी 100 प्रतिशत हिंदू है और यहां कई मंदिर भी मौजूद हैं. यहां के लोगों के अनुसार ये गांव लगभग 700 साल पुराना है. इस गांव के अंदर किसी भी तरह के वाहन को ले जाने की अनुमति भी नहीं है. पेंगलीपुरन गांव सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि एक बहुत बड़ा उदाहरण है जो दिखाता है कि स्वच्छता में ही असली सुंदरता छिपी होती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़