Advertisement
trendingPhotos2800345
photoDetails1hindi

कूलर फेंकेगा झमाझम ठंडी हवा, AC को कर देगा फेल! बस अंदर डाल दें 1 रुपये की ये चीज

Cooler Become AC: देश में भयंकर गर्मी पड़ रही है. ऐसे मौसम में कूलर या एसी के बिना गुजारा करना मुश्किल हो जाता है. एसी खरीदना कूलर के मुकाबले महंगा होता है और वह ज्यादा बिजली भी खर्च करता है. ऐसे में कूलर सबसे किफायती ऑप्शन बनकर उभरता है. आज हम एक ऐसा तरीका बताते हैं जिससे आप कूलर की कूलिंग को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं और इसमें सिर्फ 1 रुपये का खर्च आएगा. आइए आपको बताते हैं वो तरीका क्या है. 

 

कूलर का इस्तेमाल

1/5
कूलर का इस्तेमाल

गर्मियों के दौरान कूलर ज्यादातर घरों में इस्तेमाल किया जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यह सस्ता आता है और बिजली भी कम खर्च करता है. यह आसपास की हवा को ठंडा करके बाहर फेंकता है. 

 

खस की दीवार

2/5
खस की दीवार

आमतौर पर कूलर के तीन तरफ घास या खस की दीवार होती हैं और एक तरफ पंखा लगा होता है. यह खस की दीवारें ही आसपास की हवा को ठंडा करती हैं और पंखा उस ठंडी हवा को कमरे में फेंकता है. 

 

ठंडा पानी या बर्फ

3/5
ठंडा पानी या बर्फ

हवा ज्यादा ठंडी हो इसके लिए लोग कूलर में ठंडा पानी या बर्फ डालना पसंद करते हैं. लेकिन, सिर्फ इतने से काम नहीं बनेगा. कूलिंग बढ़ाने के लिए आप कूलर में किचन में मिलने वाली एक चीज भी डाल सकते हैं. 

 

थोड़ा सा नमक

4/5
थोड़ा सा नमक

कूलर की टंकी में बर्फ डालने के साथ आप उसमें थोड़ा सा नमक (दो या तीन चम्मच) भी डाल सकते हैं. इससे बर्फ जल्दी नहीं पिघलेगी और पानी देर तक ठंडा रहेगा, जिससे आपको ठंडी हवा देर तक मिलेगी.  

 

कूलिंग बढ़ाने में मददगार

5/5
कूलिंग बढ़ाने में मददगार

नमक बर्फ के पिघलने की रफ्तार को कम कर देता है, जिससे पानी ज्यादा देर तक ठंडा रहता है. इस आसान उपाय से आप कूलर की कूलिंग को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं और वो भी काफी कम दाम में. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;