Advertisement
trendingPhotos2757814
photoDetails1hindi

दीपिका-आलिया नहीं, बी-टाउन की इस हसीना ने पहली बार पहनी थी बिकिनी, संसद पहुंच गया था मामला

First Bollywood Actress Who Wear Bikini: फिल्म इंडस्ट्री में बिकिनी पहनना काफी आम बात है. आज की हसीनाएं खुलेआम बिकिनी और टू पीस पहनकर फोटोशूट करवाती हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती हैं. इसी के साथ आज के दौर में फिल्मों में भी बिकिनी पहनना नॉर्मल है. आपने दीपिका, कैटरीना, आलिया सभी को बिकिनी पहने फिल्मों और फिल्मों के पोस्टर में देखा होगा, लेकिन एक वक्त था जब एक हसीना अपने तन पर बिकिनी पहने बड़े पर्दे पर नजर आई थीं तो खूब विवाद हुआ था. 

कब आया भारत में बिकिनी फैशन

1/5
कब आया भारत में बिकिनी फैशन

First Bollywood Actress Who Wear Bikini: आपने अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की बिकिनी पहने हॉट तस्वीर तो देखी ही होगी. अभी भी लोग बिकिनी का नाम लेने पर शर्माते हैं. हालांकि बी-टाउन में इसे बेझिझक पहना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर सबसे पहले किस हसीना ने बिकिनी पहनी थी और उस एक्ट्रेस के बिकिनी पहनने पर काफी हंगामा भी हुआ था. आज हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं, उसने साल 1966 में फिल्मफेयर मैगजीन के लिए पहली बार बिकिनी पहनकर फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट ने सभी का ध्यान खींच लिया था. चलिए जानते हैं किस हसीना ने भारत में पहली बार बिकिनी पहनी थी और आखिर बिकिनी की शुरुआत कैसे हुई?

 

पहली बार इस एक्ट्रेस ने पहल बिकिनी

2/5
पहली बार इस एक्ट्रेस ने पहल बिकिनी

दरअसल, साल 1946 को डिजाइनर लुइस रेअर्ड के लिए पहली बार शोगर्ल मिशेल बर्नाडिनी ने बिकिनी को पेरिस में पहना था. वहीं साल 1966 में बिकिनी भारत में आई थी तब इसे एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने पहली बार फिल्मफेयर मैगजीन के लिए पहना था. इस बोल्ड फोटोशूट ने हर किसी का ध्यान खींच लिया था. एक्ट्रेस के बिकिनी पहनने पर नैतिकता और भारतीय महिलाओं की छवि पर एक बहस छिड़ गई थी. क्योंकि लोगों ने बिकिनी को पहले कभी देखा नहीं था.    

 

संसद में पहुंच गया था मामला

3/5
संसद में पहुंच गया था मामला

एक्ट्रेस के बिकिनी पहनने पर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि इसकी चर्चा संसद में भी हुई. दरअसल, उस दौर में एक्ट्रेस केवल सलवार सूट या फिर साड़ी में ही नजर आती थीं. शर्मिला टैगोर ने बिकिनी पहनकर फोटोशूट करा कर तहलका मचा दिया था. एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज लोगों को पसंद तो आया था लेकिन कुछ लोगों ने जमकर आलोचना भी की थी. हालांकि इसके बावजूद एक्ट्रेस यही नहीं रुकी. 

 

ग्लैमरस वर्ल्ड का बिकिनी से कराया परिचय

4/5
ग्लैमरस वर्ल्ड का बिकिनी से कराया परिचय

इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 1967 में आई फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में बिकिनी पहनकर बड़े पर्दे पर आईं. बिकिनी पहनने पर भी काफी बवाल हुआ था. इस बार विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया था और एक्ट्रेस के विरोध में सड़कों पर पोस्टर लगा दिए गए थे. एक बार फिर मामला संसद तक पहुंच गया था. इस तरह ग्लैमरस वर्ल्ड में एक्ट्रेस ने बिकिनी से सब का परिचय करवाया.      

 

रातों-रात हटवा दिए पोस्टर

5/5
रातों-रात हटवा दिए पोस्टर

बताया जाता है कि जब एक्ट्रेस शर्मिला फिल्मों में काम कर रही थीं तब वह क्रिकेटर और पटौदी के नवाब मंसूर अली खान को डेट कर रही थीं. सड़कों पर बड़े-बड़े शर्मिला के बिकिनी और स्विमसूट वाले पोस्टर लगे हुए थे और उसी समय पटौदी की मां उनसे मिलने मुंबई आ रही थीं, जिसके बाद वह काफी ज्यादा घबरा गई थीं क्योंकि मामला होने वाली सास का था. एक्ट्रेस शर्मिला ने फिर अपने प्रोड्यूसर को फोन कर रातों-रात में पूरे शहर से पोस्टर हटाने की गुजारिश की. जिसके बाद रातों-रात में ही हर जगह सो पोस्टर हटा दिए गए.     

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;