Advertisement
trendingPhotos2956482
Hindi NewsPhotosकरवाचौथ का मजाक बना बुरी फसीं थीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, जमकर हुई थीं ट्रोल
photoDetails1hindi

करवाचौथ का मजाक बना बुरी फसीं थीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, जमकर हुई थीं ट्रोल

बॉलीवुड की एक्ट्रेस अक्सर पुरानी सोच और रीति-रिवाज को लेकर खुलकर बात रखती हैं. वहीं इंडस्ट्री में कई हसीनाएं ऐसी हैं, जो करवा चौथ का मजाक बनाकर बुरी तरह फंस गई थीं. आइए जानते हैं

 

karwachauth 2025

1/5
karwachauth 2025

भारतीय औरतों के लिए करवाचौथ सिर्फ एक पूजा नहीं बल्कि उनकी भावनाओं से जुड़ा हुआ है और पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं सुंदर-सुंदर साड़ियां और चूड़ियां पहनती है. लेकिन बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण समेत इन एक्ट्रेसेस के लिए करवाचौथ महज एक आम दिन है. वो इस दिन व्रत रखने पर विश्वास नहीं रखती हैं कई एक्ट्रेसेस ने तो इस दिन का मजाक भी बनाया है. आइए जानते हैं उनके नाम

 

सोनम कपूर

2/5
सोनम कपूर

 

 

बॉलीवुड में हर साल अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर करवाचौथ पर ग्रैंड पार्टी होस्ट करती हैं, जिसमें इंडस्ट्री की कई हसीनाओं का जमावड़ा लगता है. लेकिन अनिल कपूर और सुनीता कपूर की बेटी सोनम कपूर इस पर विश्वास नहीं करती हैं और वो इस दिन को सिर्फ अच्छे कपड़े पहनने के रूप में मानती हैं.

 

करीना कपूर

3/5
करीना कपूर

 

करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी. लेकिन उनके द्वारा करवा चौथ को लेकर मुंह बनाने पर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया. एक्ट्रेस ने इस खास दिन को लेकर कहा, 'खाना खाओ और खूब खाओ, क्यों भूखा मरना है.'

 

रत्ना पाठक

4/5
रत्ना पाठक

 

एक्ट्रेस रत्ना पाठक ने एक्टर नसीरुद्दीन शाह से शादी की है और सालों से ये कपल एक दूसरे के साथ रह रहा है. रत्ना अपनी सोच को लेकर काफी अपफ्रंट हैं और उनका मानना है कि करवा चौथ का व्रत अंधविश्वास है और पढ़ी-लिखी महिलाओं को इसे नहीं रखना चाहिए.

 

ट्विंकल खन्ना

5/5
ट्विंकल खन्ना

 

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का प्रेम विवाह हुआ था. लेकिन एक्ट्रेस करवा चौथ को सेलिब्रेट नहीं करती हैं और उनका मानना है कि आजकल 40 साल की उम्र में लोग अलग हो जाते है, तो पूरी लाइफ के लिए व्रत रखने की क्या जरूरत है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़