Advertisement
trendingPhotos2951705
Hindi NewsPhotosधनतेरस बाद मंगल करेंगे अपनी ही राशि में गोचर, पलटेगी इन 3 राशि वालों की किस्मत, होगा बड़ा फायदा
photoDetails1hindi

धनतेरस बाद मंगल करेंगे अपनी ही राशि में गोचर, पलटेगी इन 3 राशि वालों की किस्मत, होगा बड़ा फायदा

Dhanteras 2025 Mangal Gochar: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, धनतेरस बाद मंगल अपनी प्रिय वृश्चिक राशि में गोचर करने वाले हैं. मंगल के इस गोचर से किन 3 राशि वालों की किस्मत पलट सकती है, आइए जानते हैं. 

 

स्वराशि में प्रवेश करेंगे मंगल

1/5
स्वराशि में प्रवेश करेंगे मंगल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह लगभग 18 महीने के अंतराल पर एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, इस वक्त भूमिपुत्र मंगल कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं और आगामी अक्टूबर माह में अपनी स्वराशि वृश्चिक में प्रवेश करेंगे.

3 राशि वालों के लिए शुभ है मंगल का गोचर

2/5
3 राशि वालों के लिए शुभ है मंगल का गोचर

मंगल का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. इन जातकों के लिए यह समय भाग्यवृद्धि, संपत्ति लाभ और आर्थिक उन्नति का संकेत दे रहा है. आइए जानते हैं किन राशियों के जीवन में मंगल का यह गोचर सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है.

सिंह राशि (Leo Zodiac)

3/5
सिंह राशि (Leo Zodiac)

सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर अत्यंत शुभ परिणाम देने वाला रहेगा. इस समय मंगल आपकी गोचर कुंडली के सुख और संपत्ति भाव से गुजरेंगे. इसलिए यह अवधि जमीन-जायदाद की खरीदारी, घर बनाने या वाहन लेने के लिए बेहद अनुकूल है. इसके अलावा पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के भी योग हैं. व्यवसाय से जुड़े लोगों को विदेशी संपर्कों से फायदा हो सकता है. जबकि, नौकरीपेशा व्यक्तियों को पदोन्नति या बोनस जैसी खुशखबर मिल सकती है. कुल मिलाकर यह समय सिंह राशि वालों के लिए आर्थिक वृद्धि और वैभव का रहेगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

4/5
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह गोचर बेहद लाभदायक साबित हो सकता है क्योंकि मंगल स्वयं इनकी स्वराशि के स्वामी हैं. मंगल के लग्न भाव में आने से साहस, आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता में वृद्धि होगी. जो लोग नया व्यापार या किसी बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय सफलता दिलाने वाला रहेगा. इस दौरान नया घर या प्रॉपर्टी खरीदना भी शुभ रहेगा. वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा, जबकि अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं.

मीन राशि (Pisces Zodiac)

5/5
मीन राशि (Pisces Zodiac)

मीन राशि के जातकों के लिए भी मंगल का गोचर अनुकूल रहने वाला है. मंगल आपकी राशि से भाग्य और विदेश भाव में संचरण करेंगे, जिससे आपको भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और करियर में प्रगति के अवसर मिलेंगे. जो लोग व्यापार या नौकरी के सिलसिले में यात्रा करने वाले हैं, उनके लिए यह यात्राएं शुभ परिणाम देंगी. इस दौरान संपत्ति में निवेश करना लाभकारी रहेगा. माता-पिता का सहयोग मिलेगा और पारिवारिक माहौल में खुशी बढ़ेगी. साथ ही रोजगार की तलाश कर रहे जातकों को अच्छी नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़