Dhvani Bhanushali Top 5 Hit Songs: म्यूजिक इंडस्ट्री में कई सिंगर्स हैं, जिन्होंने अपनी आवाज के जादू से फैंस के बीच अपनी खास जगह और पहचान बनाई. उन्हीं में से एक ध्वनि भानुशाली भी हैं, जिनकी आवाज का जादू कुछ ऐसा चला कि उनके गानों को पूरा दिन भी सुनते रहो तो मन नहीं भरता. उन्होंने अपने करियर में दौरान ऐसे कई गाने गाए, जिनको म्यूजिक लवर्स का खूब प्यार मिला. आज हम आपको उन्हीं में से 5 ऐसा शानदार गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मिलियन व्यूज बटोरने के साथ-साथ फैंस का दिल भी जीता.
उनका गाना 'लेजा रे' 2018 में रिलीज हुआ था. 90s के इस फेमस गाने को ध्वनि ने अपने अंदाज में कुछ ऐसा गाया कि लोग कुल पलों के लिए इसके पुराने वर्जन को भूल ही जाते हैं. इस गाने में ध्वनि के साथ सिद्धार्थ गुप्ता भी नजर आए थे. ये गाना इनता जबरदस्त हिट साबित हुआ कि आज भी इसको खूब सुना जाता है. इस गाने को यूट्यूब पर 1.02 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसका म्यूजिक और लिरिक्स आज भी बार-बार सुनने को मजबूर कर देते हैं.
'इशारे तेरे' गाना भी 2018 में ही रिलीज हुआ था. इसे ध्वनि भानुशाली और फेमस सिंगर गुरु रंधावा के साथ गाया था. इस गाने में दोनों कलाकारों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. ये गाना भी यूट्यूब पर खूब पसंद किया गया और इसे अब तक 685 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसकी बीट्स और रोमांटिक फीलिंग ने इसे हिट बना दिया. आज भी ये गाना लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल है और खूब पसंद किया जाता है.
'वास्ते' गाना 2019 को रिलीज हुआ था, जिसे ध्वनि भानुशाली और निखिल डिसूजा ने मिलकर गाया था. इसमें सिद्धार्थ गुप्ता और अनुज सैनी जैसे कलाकार नजर आए थे. ये उस साल के सबसे हिट गानों में से एक था, जिसको यूट्यूब पर 1.65 बिलियन से बी ज्यादा व्यूज मिले थे. इस गाने ने ध्वनि को यंगस्टर्स के बीच बड़ी पहचान दिलाई थी और ये गाना उनके करियर के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ.
'दुनिया' गाना 2019 को रिलीज हुआ था, जो कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका छुपी' का है. इसे ध्वनि भानुशाली और अखिल ने साथ मिलकर गाया था. गाने में कार्तिक और कृति की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था. इस गाने को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया और यूट्यूब पर इसे 373 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना आज भी म्यूजिक चार्ट्स में अपनी जगह बनाए हुए है.
पिछले साल 2024 को ध्वनि भानुशाली और डेविड आर्कराइट के गाने 'थैंक यू गॉड' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ था किया ये गाना ध्वनि ने गाया है. इस गाने को म्यूजिक लवर्स को खूब प्यार मिला. इस गाने को यूट्यूब पर 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आज भी ये गाना लोगों की प्ले लिस्ट में शामिल हैं और अक्सर पार्टी या इवेंट्स में सुनाई देता है. इसके अलावा भी ध्वनि कई म्यूजिक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं
ध्वनि भानुशाली भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री की एक जानी-मानी सिंगर. उनका जन्म 22 मार्च, 1998 को मुंबई में हुआ था और आज वो अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2018 में फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' के गाने 'इश्तेहार' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट गाने गाए, जिन्होंने उन्हें पहचान बनाई. उनके गानों को यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिलते हैं. आज के समय में वो यंगस्टर्स की सबसे फेवरेट सिंगर बन चुकी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़