सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में हाल ही में सीबीआई की ओर से क्लोजर रिपोर्ट फाइल की गई. इसके बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को इसमें क्लीन चिट भी मिली. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस के सपोर्ट में आकर अपनी बात सामने रख रहा है.
बीते दिनों ही सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने अपनी ओर से क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती पूरी तरह से गुनहगार साबित हुई हैं. ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. दिया मिर्जा, उर्फी जावेद, पूजा भट्टे समेत तमाम लोग रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में अपनी बातें सामने रख रहे हैं. नीचे जानते हैं किसने क्या कहा?
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के डेथ केस में क्लीन चिट मिलते ही रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार ने राहत की सांस ली है. एक्ट्रेस ने सबसे पहले अपने परिवार के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में मत्था टेका.
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की तरह से क्लोजर रिपोर्ट फाइल करते ही दिया मिर्जा ने भी अपनी बात सामने रखी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मीडिया में कौन है जिसके अंदर इतना ग्रेस है जो अब रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार से लिखित में माफी मांगेगा? आपने उसे कहीं का नहीं छोड़ा था. महज टीआरपी के लिए आपने उसे हैरेस किया और बुरी तरह से प्रताड़ित किया. माफ करिएगा लेकिन कम से कम आप ये तो कर ही सकते हैं.'
पूजा भट्ट ने भी रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में नजर आई हैं. अक्षय कुमार के एक ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है, 'सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सुसाइड के रुप में पुष्टि की गई है. किसी ने भी उन्हें उकसाया नहीं था. सच सामने आ गया.'
उर्फी जावेद ने सुशांत सिंह राजपूत केस में मिले क्लोजर वाली खबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने लिखा है, 'इन सबके बीच रिया तुमने जिस तरह से ग्रेसफुली खुद को कैरी किया वो काबिलेतारीफ है.'
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने इस मामले में सामने आकर रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'ये फैसला तो बहुत पहले ही आ जाना चाहिए था. इस लड़की को जेल भेजने से पहले और इसकी इमेज को खराब करने से पहले यह होना चाहिए था. अब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? इसका हर्जाना कौन भरेगा?'
दंगल गर्ल के नाम से मशहूर फातिमा सना शेख ने रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा है, 'खुश हूं कि फाइनली ये ट्रायल तुम्हारे लिए खत्म हुआ बेबी गर्ल.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़