Advertisement
trendingPhotos2957312
Hindi NewsPhotos'आ अब लौट चलें', देखें इजरायल-हमास सीजफायर के बाद गाजा वापसी की इमोशनल तस्वीरें
photoDetails1hindi

'आ अब लौट चलें', देखें इजरायल-हमास सीजफायर के बाद गाजा वापसी की इमोशनल तस्वीरें

Palestinians Returning To Gaza: इजरायल-हमास के बीच 2 सालों से ज्यादा चले जंग का दंश सबसे ज्यादा फिलिस्तीनी अवाम को झेलना पड़ा, एक आंकड़े के मुताबिक  67,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों ने अपनी जान गवाई है. पूरा गाजा शहर मलबे के ढेर में तब्दील हो गया. लेकिन अब सीजफायर के ऐलान के बाद विस्थापित हुए फिलिस्तीनी परिवार गाजा में अपने बर्बाद हो चुके घरों में लौटने लगे हैं. आइए नजर डालते हुए कुछ भावुक तस्वीरों पर. (फोटोज-एपी)

घर वापसी

1/6
घर वापसी

एक विस्थापित फिलिस्तीनी परिवार, पानी की टंकियों, फर्नीचर और दूसरे सामानों से लदे एक ट्रक पर सवार होकर सेंट्रल गाजा पट्टी (Central Gaza Strip) में वादी गाजा (Wadi Gaza) के पास कोस्टल रोड पर सफर कर रहा है. ये परिवार गाजा शहर की तरफ बढ़ रहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार, 10 अक्टूबर, 2025 को, इजराइल और हमास ने अपने बीच जंग को रोकने और बाकी बंधकों की रिहाई पर सहमति जताई थी.

शहर मलबे में तब्दील

2/6
शहर मलबे में तब्दील

विस्थापित फिलिस्तीनी नागरिक अपने सामान के साथ गाजा शहर के जेइतून (Zeitoun) इलाके में अपने घरों को लौटते वक्त बर्बाद हो चुके इमारतों से गुजरते हुए. 7 अक्टूबर 2023 से पहले यहां का नजरा कुछ और था. 

मुश्किल सफर

3/6
मुश्किल सफर

विस्थापित फिलिस्तीनी सेंट्रल गाजा पट्टी (Central Gaza Strip) में वादी गाजा (Wadi Gaza) के पास कोस्टल रोड पर चलते हुए उत्तरी गाजा (Northern Gaza) की तरफ बढ़ते रहे हैं. यहां एक लंबी कतार देखी जा सकती है.

हम साथ-साथ हैं

4/6
हम साथ-साथ हैं

फिलिस्तीनी नौजवानों के ग्रुप को घर वापसी की खुशी है. गाड़ी में बैठे इन युवाओं की आंखों में एक अलग तरह की चमक देखी जा सकती है. ये विस्थापित फिलिस्तीनी कैमरे की तरफ हाथ हिला रहे हैं.

थोड़ा आराम

5/6
थोड़ा आराम

वादी गाजा (Wadi Gaza) के कोस्टल रोड से गुजरते हुए जब फिलिस्तीनी नागरिक को आराम करने की जरूरत महसूस हुई तो वो समंदर किनारे ही थोड़ी देर के लिए रुक गए. 

आसान नहीं होगी जिंदगी

6/6
आसान नहीं होगी जिंदगी

इन फिलिस्तीनियों की आंखों में घर लौटने की खुशी साफ देखी जा सकती है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि तबाह हो चुके गाजा पट्टी में क्या जिंदगी पहले जैसी हो पाएगी? हालांकि जद्दोजहद में बीते 2 सालों ने इन्हें अंदर से मजबूत जरूर बना दिया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़