Diwali Office Party Look: ऑफिस हो या फिर कॉलेज हर तरफ दिवाली की शानदार पार्टी होस्ट होने वाली हैं, जिसमें लोग ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर आते हैं. इस बार आप इंडो वेस्टर्न आउटफिट खुद को सबसे हटकर दिखा सकती हैं. जिसमें आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी. चलिए आपको दिखाते हैं इंडो वेस्टर्न आउटफिट का कलेक्शन-
)
Diwali Office Party Look: कुछ ही दिनों दिवाली का पर्व आने वाला है. इससे पहले ऑफिस और कॉलेज में दिवाली पार्टी होस्ट की जाती हैं. जिसमें लड़का हो या लड़की हर किसी को ट्रेडिशनल लुक पहनने के लिए कहा जाता है. ऐसे में आप भी अगर ट्रेडिशनल लुक ढूंढ रहे हैं तो आप कई एक्ट्रेस के लुक को फॉलो कर सकते हैं. चलिए जानते हैं-
)
ऑफिस की दिवाली पार्टी ने आप इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहनने का मन बना रही हैं तो आपके लिए आज हम मजेदार ड्रेस लेकर आए हैं. आप दिवाली पार्टी में करीना कपूर खान की मैरून कलर की सैटिन इंडो वेस्टर्न साड़ी पहन सकती हैं. इसके साथ आप लॉन्ग ब्लाउज कैरी करें और मैचिंग स्टॉल के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें.
)
अगर आप साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की तरह ब्लैक कलर का इंडो वेस्टर्न गाउन लुक भी कैरी कर सकती है. श्रद्धा कपूर की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उनका ब्लैक गाउन कितना खूबसूरत दिख रहा है.
)
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित की तरह भी आप दिवाली पार्टी में लुक ले सकती हैं. हसीना की तरह आप पार्टी में इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहन सकती हैं. इसमें प्लेटेड स्कर्ट दी गई है, जिसके साथ ब्लेजर स्टाइल टॉप पहन रखा है. इस लुक के साथ आप अपना एक क्लासिक हेयर स्टाइल बनाए. जिससे आपका लुक एक दम धांसू दिखेगा.
)
अगर आप ऑफिस की पार्टी में साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप करिश्मा कपूर के इस लुक को कैरी कर सकते हैं. इस लुक में करिश्मा कपूर ने एक मॉर्डन टच दे रखा है. आप एक्ट्रेस की तरह एक बेज कलर की साड़ी वियर कर सकती है. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने जैकेट कैरी की है. जिससे लुक काफी स्टनिंग लग रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़