Advertisement
trendingPhotos2950331
Hindi NewsPhotosदिवाली पर होगा महाक्लैश, एक साथ टकराएंगी मच अवेटेड फिल्में, आयुष्मान खुराना की हर्षवर्धन राणे से होगी टक्कर
photoDetails1hindi

दिवाली पर होगा महाक्लैश, एक साथ टकराएंगी मच अवेटेड फिल्में, आयुष्मान खुराना की हर्षवर्धन राणे से होगी टक्कर

Diwali box Office Clash: जल्द ही दिवाली के साथ लॉन्ग वीकेंड आने वाला है. इस मौके पर लोगों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका देखने को मिलेगा. लोगों को थिएटर में कई बड़ी फिल्में साथ में टकराती नजर आएंगी. जिसे देखने के बाद दर्शकों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी. चलिए बताते हैं फिल्मों के नाम-   

दिवाली पर होगा थिएटर में धमाका

1/5
दिवाली पर होगा थिएटर में धमाका

Diwali Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते कई फिल्में टकराती रहती है. इस दिवाली के त्योहार पर सिर्फ पटाखों और लाइटों की ही रोशनी नहीं होगी बल्कि थिएटर्स में भी आपको जबरदस्त धमाका देखने को मिलेगा. इस फेस्टिवल वीक में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में दस्तक देने वाली है. चलिए आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्म शामिल है, जिन्हें दर्शक थिएटर में जाकर देख सकते हैं. 

थामा

2/5
थामा

दिवाली के मौके पर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसमें वैंपायर की कहानी आपको देखने को मिलेगी. 'थामा' सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर को दस्तक देगी. इस फिल्म में आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे. 

एक दीवाने की दीवानियत

3/5
एक दीवाने की दीवानियत

दिवाली के खास मौके पर एक्टर हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की टक्कर सिनेमाघरों में 'थामा' से होने जा रही है. 'एक दीवाने की दिवानियत' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसका टाइटल ट्रैक पहले ही दर्शकों की जुबां पर चढ़ गया है. फिल्म में आपको हर्षवर्धन राणे के साथ एक्ट्रेस सोनम बाजवा नजर आएंगी. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे है. फिल्म सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर को दस्तक देगी. 

डूड

4/5
डूड

इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर तमिल फिल्म 'डूड' भी फेस्टिवल वीक में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस फिल्म में ममता बैजू और प्रदीप रंगनाथन जैसे सितारे नजर आएंगे. डूड फिल्म को कीरतीस्वरन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 17 अक्टूबर को दस्तक देगी. 

बाइसन

5/5
बाइसन

फेस्टिवल वीक में तमिल की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'बाइसन' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में ध्रुव विक्रम और अनुपमा परमेश्वरन जैसे सितारे नजर आएंगे. यह फिल्म सिनेमाघरों में 17 अक्टूबर को दस्तक देगी. अब देखना ये होगा कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा नोट छापने वाली है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़