Rajkumari Gauravi Kumari Net Worth: राजस्थान के जयपुर की रॉयल फैमिली की राजकुमारी करोड़ों की दौलत का मालकिन है . उनकी खूबसूरती को खूब चर्चे होते हैं. लग्जरी लाइफ जीने वाली राजकुमारी गौरवी कुमारी फैशन सेंस में बॉलीवुड हसीनाओं को भी टक्कर देती हैं.
Princess Gauravi Kumari: भले ही भारत में राज परिवारों का शासन खत्म हो गया, राजसी प्रथा खत्म हो गई हो, लेकिन आज भी ऐसे राज परिवार हैं, जो अपनी विरासत तो आगे बढ़ाकर ले जा रहे हैं. उन्हीं में से एक है राजस्थान के जयपुर की रॉयल फैमिली. राजकुमारी दिया कुमारी ( Diya Kumari) और उनका परिवार न केवल राज परिवार की विरासत को बल्कि उनकी पुस्तैनी संपत्ति को भी आगे बढ़ी रही है.
जयपुर का सिटी पैलेस ( Jaipur City Palace) उनकी विरासत का ही वो हिस्सा है, जिसे उन्होंने अब हेरिटेल होटल से लेकर म्यूजियम के रूप में बदल दिया है. आज बात दिया कुमारी की प्रिसेंस गोरवी कुमारी ( Princess Gauravi Kumari) की, जो खूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं पर भारी पड़ती है. अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल से वो अंबानी फैमिली की महिलाओं को टक्कर देती हैं.
राजस्थान की डिप्टी सीएम और जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी की राजकुमारी बिटिया गौरवी कुमारी रॉयल फैमिली से आती हैं. उनकी खूबसूरती से आगे बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी हसीना भी नहीं टिक पाती है. वो चाहे सादे से कपड़े पहने या फिर स्टाइलिश, उनका रॉयल अंदाज हर अंदाज में झलकता है.
जयपुर राजघराने के महाराजा सवाई मानसिंह और उनकी पहली पत्नी मरुधर कंवर के बेटे भवानी सिंह और उनकी पत्नी पद्मिनी देवी की एक इकलौती बेटी दिया कुमारी की बेटी गौरवी कुमारी हैं. वो जयपुर राजघराने की राजकुमारी हैं.
साल 2002 में महाराजा भवानी सिंह ने बेटी दिया के बेटे पद्मनाभ को गोद लिया था और उन्हें जयपुर के राजघराने का वारिस घोषित किया था. साल 2011 में महाराजा भवानी सिंह के निधन के बाद पद्मनाभ का राजतिलक किया गया और वो राजघराने के राजा हैं. इस लिहाज से उनकी छोटी बहन गौरवी कुमारी जयपुर राजघराने की राजकुमारी हैं.
दिया कुमारी के तीन बच्चे हैं. दो बेटे और इकलौती बेटी हैं गौरवी. अमेरिका में पली-बढ़ी और पढ़ाई करने वाली गौरवी बेहद स्टाइलिश और फैसनिस्टा हैं. पारंपरिक पोशाक के अलावा वेस्टर्न लुक में भी बेहद हसीन लगती हैं
गौरवी ने अमेरिका से पढ़ाई की है. उनके पास मीडिया और कम्यूनिकेशन की डिग्री है. वो फैशन की दुनिया में जाना-माना नाम है. गौरवी रॉयल फैमिली से आती हैं और ऐसे में उनका ऑरा अलग ही नजर आता है. वह पारंपरिक पोशाक के अलावा वेस्टर्न लुक में भी बेहद हसीन लगती हैं.
भले ही वो कितनी भी लग्जरी लाइफ जीती हो, लेकिन सोशल वर्क में वो अपनी मां दिया कुमारी की तरह की आगे रहती हैं. वो दिया कुमारी के कई ट्र्स्टों का काम संभालती हैं.
गौरवी जितनी खूबसूरत हैं उनकी दिलचस्पी भी फैशल इडस्ट्रीज से हैं. वो फैशन शो, मॉडलिंग में हिस्सा ले चुकी है. हाल ही में डायल फर 2023 फैशन शो में शामिल हुई थी. वो कई फैशन ब्रांड का एंडोर्समेंट करती हैं.
जिम्मी चू ने राजकुमारी गौरवी कुमारी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है. मिलान फैशन वीक में भी उन्होंने शिरकत की थी.
राजकुमारी गौरवी की माता दिया कुमारी जाना-माना नाम है. राजनीति से लेकर राजघराने में उनका नाम है. वहीं गौरवी के पिता नरेंद्र सिंह बहुत अधिक फेमस नहीं हैं. दिया कुमारी ने नरेंद्र सिंह के साथ साल 1997 में प्रेम विवाह किया था।. राजपूत समाज में इस विवाह को लेकर काफी आक्रोश था, लेकिन शादी के 21 साल बाद दिया और नरेंद्र ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया. गौरवी अपने दोनों भाइयों के साथ मां दिया के पास ही रहती हैं .
गौरवी के शौक भी राजा महाराजाओं वाले हैं. गौरवी को पोलो और घोड़ों की रेस से बेहद लगाव है. साल 2017 में गौरवी ने पेरिस में हुए चर्चित इवेंट 'ले बॉल' में भारत को रिप्रेजेंट किया था.
गौरवी अपनी मां और दोनों भाईयों के साथ जयपुर के सिटी पैलेस में रहती हैं. वहीं से वो परिवार के बिजनेस और ट्रस्टों की देखरेख करती हैं. गौरवी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि यह उनका सौभाग्य है कि उनका जन्म एक राजपरिवार में हुआ.
गौरवी ने कहा था कि उन्हें राजकुमारी की तरह नहीं एक आम लड़की की तरह रहना पसंद है. उन्हें ना तो राजनीति में कोई दिलचस्पी है और ना ही कोई बिजनेस में. वह तो एक सामान्य लड़की की तरह अपना जीवन जीना चाहती हैं.
गौरवी दिया कुमारी की इकलौती बेटी हैं. उनके दो भाई हैं. दिया कुमारी जयगढ़ किला, सिटी पैलेस जयपुर, अमबर फोर्ट और दो ट्रस्ट, महाराज सवाई मान सिंह म्यूजियम ट्रस्ट और जयपुर जयगढ़ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, दो स्कूल और तीन होटल चलाती हैं.
सिटी पैलेस का एक हिस्सा म्यूजियम बना दिया गया है और एक हिस्सा होटल. वहीं बाकी के बचे हुए हिस्से में शाही परिवार रहता है.
एक रिपोर्ट के अनुसार जयपुर रॉयल फैमिली की दौलत लगभग 2.8 बिलियन डॉलर यानी 2,03,06,24,40,000 या 20 हज़ार करोड़ के आस-पास है.
‘सिटी पैलेस’ महाराजा सवाई जय सिंह ने 1732 में बनवाया था. इस पैलेस को जयपुर को बसाने वाले वास्तुविद ‘विद्याधर भट्टाचार्य’ ने वास्तुशास्त्र के अनुसार बनाया है. इस पैलेस में 14000 चांदी के सिक्के और दुनिया का सबसे बड़ा चांदी का कलश है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़