Advertisement
trendingPhotos2689669
photoDetails1hindi

भारतीय रेलवे में सबसे बड़ा पद क‍िसका? क्‍या आपको पता है इसका जवाब

Indian Railways Highest Position: इंड‍ियन रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. रेलवे के जर‍िये देश के दूरदराज के इलाकों को जोड़ा जाता है. हर द‍िन लाखों यात्री रेलवे के माध्‍यम से अपने गंतव्‍य के लि‍ये आना-जाना करते हैं. रेलवे का इतिहास 160 साल से भी ज्‍यादा पुराना है. लेक‍िन क्‍या आपको पता है रेलवे में सबसे बड़ा पद क‍िसका होता है.

1/5

रेलवे देश के विकास में लंबे समय से अहम भूम‍िका न‍िभा रही है. यह यात्रियों के लिए ट्रांसपोर्टेशन का अहम साधन होने के साथ देश के आर्थिक विकास में भी योगदान देती है. भारतीय रेलवे देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती है. इसका नेटवर्क देश के अंदर काफी जटिल है.

2/5

रेलवे के विशाल कार्यबल और विशाल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को सुचारू रूप से ऑपरेट करने के लि‍ए मजबूत नेतृत्व की जरूरत होती है. यहां हम आपको इंड‍ियन रेलवे के सर्वोच्च पद, उसकी जिम्मेदारियों, योग्यता, चयन और सैलरी से जुड़ी जानकारी देंगे.

3/5

रेलवे में चेयरमैन के पद को सर्वोच्च माना जाता है. यह पद भारत सरकार के सचिव के समकक्ष होता है और पूरे रेलवे नेटवर्क की देखरेख के लिए यह जिम्मेदार होता है.

4/5

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को देश का नागरिक होना चाहिए. साथ ही रेलवे में 20 साल का अनुभव होना जरूरी है. उम्‍मीदवार के पास इंजीनियरिंग, इकोनॉम‍िक्‍स या संबंधित फील्‍ड में डिग्री होना जरूरी है.

5/5

चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे के चेयरमैन को महंगाई भत्ते के साथ 2.25 लाख रुपये महीने का तय वेतन मिलता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;