Advertisement
trendingPhotos2752644
photoDetails1hindi

AC के कंप्रेसर वाली जगह से भी पड़ता है कूलिंग पर असर! जानें, बालकनी या फिर छत कहां रखना सही

AC लगवाने के बाद अगर उसका कंप्रेसर सही जगह पर प्लेस नहीं किया जाए तो कूलिंग पर असर पड़ सकता है. जानिए, एसी का कंप्रेसर किस जगह पर रखना सही रहता है.

एसी टिप्स

1/5
एसी टिप्स

 AC के कंप्रेसर (Compressor) की जगह यानी बाहरी यूनिट (Outdoor Unit) का placement भी कूलिंग पर सीधा असर डालता है. अगर ये सही जगह और तरीके से नहीं लगाया गया है, तो आपकी AC की परफॉर्मेंस कम हो सकती है. साथ ही बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है, और कूलिंग में टाइम लग सकता है.

एसी का कंप्रेसर कहा रखें

2/5
एसी का कंप्रेसर कहा रखें

इतना ही नहीं अगर गलत जगह पर AC का कंप्रेसर रखते हैं तो इसके  ब्लास्ट होने का खतरा हो सकता है. यानी तेज गर्मियों में ठंडक पहुंचाने वाला एसी नुकसान का कारण बन सकता है. आपको बताते है कि घर में एसी लगवाने के बाद एसी का कंप्रेसर कहां रखना ठीक रह सकता है.

एसी का कंप्रेसर रखने की सही जगह

3/5
एसी का कंप्रेसर रखने की सही जगह

कंप्रेसर को छाया में रखने से उसकी लाइफ बढ़ जाती है और वह अधिक समय तक चलता है. अगर आप ऐसी जगह पर कंप्रेसर रखते हैं जहां तेज धूप आती है तो गर्मियों में तापमान बढ़ने की वजह से कंप्रेसर में आग लग सकती है. 

छत पर या बालकनी कहां रखें एसी

4/5
छत पर या बालकनी कहां रखें एसी

बालकनी  में छत की तुलना में छाया ज्यादा रहती है. ऐसे में एसी को कंप्रेसर को रखने में बालकनी को प्राथमिकता देना सही रह सकता है. अगर बालकनी छोटी है तो AC के कंप्रेसर को छत पर रखा जा सकता है.

एयरफ्लो का रखें ध्यान

5/5
एयरफ्लो का रखें ध्यान

ध्यान रखें कि AC कंप्रेसर के आसपास हवा के प्रवाह के लिए पर्याप्त जगह देना आवश्यक है, ताकि वह ठीक से काम कर सके. अगर हवा का प्रवाह एसी के कंप्रेसर के आस-पास नहीं रहता है तो इसमें आग लग सकती है. ऐसे में AC कंप्रेसर के आस-पास ज्यादा समान नहीं रखें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;