Advertisement
trendingPhotos2769560
photoDetails1hindi

AC के साथ पंखा चलाने से बढ़ता है बिजली बिल? पैसा बचाना है तो जान लीजिए असलियत

AC Tips: गर्मी तेज हो चुकी है और हर घर में AC ऑन हो चुका है. लेकिन एक सवाल अब भी लोगों को परेशान करता है- क्या AC के साथ पंखा चलाना सही है? कुछ लोग इसे फायदेमंद मानते हैं, कुछ बेकार. आइए जानते हैं सच्चाई.

 

लोगों में क्यों है कन्फ्यूजन?

1/5
लोगों में क्यों है कन्फ्यूजन?

बहुत से लोग सोचते हैं कि AC के साथ पंखा चलाने से बिजली का ज्यादा खर्च होता है, जबकि कुछ मानते हैं कि इससे ठंडक जल्दी होती है. इस असमंजस की वजह है सही जानकारी की कमी. लेकिन वैज्ञानिक तरीके से देखें तो जवाब काफी क्लियर है.

AC के साथ पंखा चलाने के फायदे

2/5
AC के साथ पंखा चलाने के फायदे

जब आप AC के साथ सीलिंग फैन चलाते हैं, तो पंखा कमरे में ठंडी हवा को जल्दी फैलाता है. इससे कमरा जल्दी ठंडा होता है और AC पर लोड कम पड़ता है. नतीजतन, कम बिजली खर्च और बेहतर कूलिंग मिलती है.

बिजली की बचत कैसे होती है?

3/5
बिजली की बचत कैसे होती है?

AC के साथ पंखा चलाने से AC को कम समय तक चलाना पड़ता है. जैसे ही कमरा ठंडा हो जाता है, आप AC को बंद या टेम्परेचर कम कर सकते हैं. इससे आपका बिजली बिल काफी हद तक कम हो सकता है. यह पर्यावरण के लिए भी बेहतर है.

हर रूम के लिए नहीं है जरूरी

4/5
हर रूम के लिए नहीं है जरूरी

अगर आपका कमरा छोटा है और AC की क्षमता ज्यादा (जैसे 1.5 टन), तो पंखे की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन बड़े कमरे में, पंखा कूलिंग को बेहतर ढंग से फैलाता है. इसलिए कमरे के साइज और AC की कैपेसिटी के अनुसार फैसला लें.

फाइनल टिप- AC + फैन = स्मार्ट कूलिंग

5/5
फाइनल टिप- AC + फैन = स्मार्ट कूलिंग

तो अगली बार जब आप AC ऑन करें, तो पंखा भी चलाकर देखें. आपको जल्दी ठंडक मिलेगी, बिजली की बचत होगी और पूरे कमरे में एकसमान कूलिंग का अनुभव होगा. गर्मियों में ये एक स्मार्ट कूलिंग ट्रिक है जिसे हर कोई अपनाना चाहिए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;