एसी चलाते समय कुछ गलतियां ज्यादातर लोग करते हैं जो ना सिर्फ बिजली का बिल बढ़ा देती हैं, बल्कि एसी की परफॉर्मेंस और लाइफ को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं. ऐसे में इन गलतियों को करने से बचने की जरूरत है.
बार-बार टेम्परेचर अप डाउन करने से ना केवल मशीन पर लोड बढ़ सकता है बल्कि इससे बिजली की खपत पर भी असर पड़ता है. एसी का इस्तेमाल 24 से 26 डिग्री टेंपरेचर पर करना बेहतर रहता है.
कुछ लोग खिड़की या दरवाजा खोलकर एसी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कमरे को ठंडा होने में समय लग सकता है. इसके अलावा इससे ठंडी हवा बाहर निकलती है और मशीन पर लोड बढ़ता है.एसी चलाते समय दरवाजे-खिड़की बंद रखें.
एसी को लगातार कई घंटे चलाना एसी की परफॉर्मेंस और कंप्रेसर की लाइफ पर असर डाल सकता है. एसी की लाइफ को बढ़ाने के लिए हर 4-5 घंटे में थोड़ी देर के लिए एसी बंद करें.
गंदे फिल्टर से हवा की क्वालिटी खराब होती है और एसी की कूलिंग घटती है. हर 15-20 दिन में एक बार फिल्टर साफ करें या महीने में 2 बार एसी के फिल्टर को साफ करना चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़