Advertisement
trendingPhotos2760161
photoDetails1hindi

बेहद अशुभ होता है घर में लगा ऐसा दरवाजा, कभी प्रवेश नहीं करतीं धनलक्ष्‍मी!

Door Vastu: घर का दरवाजा बहुत खास होता है, उस पर मुख्‍य द्वार के लिए तो वास्‍तु शास्‍त्र में विशेष तौर पर नियम बताए गए हैं. यदि घर का मुख्‍य द्वार सही ना हो तो धन की देवी लक्ष्‍मी चौखट से ही वापस लौट जाती हैं.

1/6

Vastu Tips for Main Door: वास्‍तु शास्‍त्र में घर के हर हिस्‍से को लेकर मार्गदर्शन दिया गया है. इसमें घर का मुख्‍य द्वार और प्रवेश द्वार भी शामिल है. यदि घर का दरवाजा सही ना हो तो परिवार हमेशा आर्थिक तंगी में जीता है. लिहाजा दरवाजे को लेकर कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए.

घर का मुख्‍य द्वार

2/6
घर का मुख्‍य द्वार

घर का मुख्‍य द्वार कभी भी बाहर की ओर खुलने वाला ना लगवाएं. दरवाजा घर में अंदर की ओर ही खुले. साथ ही दरवाजे लगाते-खोलते समय आवाज ना आए.

दरवाजे की स्थिति

3/6
दरवाजे की स्थिति

घर के दरवाजे और खिड़की हमेशा अच्‍छी स्थिति में हों. ना वे टूटे हों, ना उनका पेंट उखड़ा हो. दरवाजे अच्‍छे हों. तभी घर में समृद्धि रहती है. किस्‍मत साथ देती है.

3 दरवाजे

4/6
3 दरवाजे

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी एकसीध में तीन या तीन से ज्यादा दरवाजे कभी नहीं लगवाने चाहिए. इससे घर में धन नहीं ठहरता, लोगों की तरक्‍की नहीं होती.

द्वार का आकार

5/6
द्वार का आकार

घर के मुख्य द्वार त्रिकोणाकार, गोलाकार, वर्गाकार या बहुभुज नहीं होना चाहिए, ऐसे दरवाजे अशुभ होते हैं. मुख्‍य द्वार चौकोर हो, जिसकी लंबाई ज्‍यादा और चौड़ाई कम हो.

मुख्‍य द्वार की दिशा

6/6
मुख्‍य द्वार की दिशा

घर का मेन गेट दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए, यह अशुभ होता है. मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर दिशा में होना ही सबसे शुभ होता है. साथ ही मुख्‍य द्वार के दोनों ओर पेड़-पौधे रखें, इससे मां लक्ष्‍मी प्रवेश करती हैं, घर में सकारात्‍मक ऊर्जा और समृद्धि बढ़ती है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;