फोन की स्क्रीन पर ड्रॉ करेंगे W और खुल जाएगा WhatsApp, यहां जानिए Amazing Trick

आज हम आपको एक ऐसी कमाल की ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन पर आसानी से ऐप्लीकेशन ओपन कर पाएंगे. इस ट्रिक की मदद से स्क्रीन पर सिंबल ड्रॉ करते ही आपके फोन पर ऐप्लीकेशन ओपन हो जाएगी.

रमन कुमार Fri, 09 Feb 2024-11:41 am,
1/7

ऐप्लीकेशन ओपन करने का आसान तरीका

क्या आप बार-बार अपने फोन पर ऐप ओपन करने के लिए आइकन ढूंढने से थक गए हैं? क्या आप आपने पसंदीदा ऐप्स को खोलने का एक आसान तरीका चाहते हैं. आज हम आपको ऐसा ही एक तरीका बताते हैं, जिससे आप आसानी से ऐप्स खोल पाएंगे. 

 

2/7

यह ऐप करेगी आपकी मदद

आपको बता दें Gesture ऐप की मदद से आप किसी भी ऐप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन पर आसानी से ओपन कर पाएंगे. आपको बस स्क्रीन पर सिंबल ड्रॉ करना होगा और वो ऐप्लीकेशन अपने आप ओपन हो जाएगी. 

3/7

सिंबल ड्रॉ करते ही खुलेगी ऐप्लीकेशन

Gesture ऐप की मदद से स्क्रीन पर W ड्रॉ करते ही व्हाट्सऐप ओपन हो जाएगी. F ड्रॉ करते ही फेसबुक खुल जाएगी. M ड्रॉ करते ही मैसेंजर खुल जाएगा. आइए आपको बताते हैं आप कैसे इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे. 

 

4/7

जानें तरीका

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Gesture ऐप डाउनलोड कर लीजिए. इसके बाद जो परमिशन मांग रहा है उसे वो दे दीजिए. 

5/7

सिंबल चुनें

इसके बाद Gesture Management ऑप्शन पर जाकर सिंबल ड्रॉ करना होगा. इसके बाद Run Application के ऑप्शन पर जाकर उस ऐप को सिलेक्ट कीजिए, जिसे उस सिंबल से आप ओपन करना चाहते हैं.

 

6/7

सिंबल ड्रॉ करें

आप हर ऐप्लीकेशन के लिए अपनी मर्जी के मुताबिक कोई भी सिंबल चुन करते हैं. सिंबल आपको स्मार्टफोन की स्क्रीन पर अपनी उंगली से ड्रॉ करना होगा. 

7/7

सिंबल ड्रॉ करते ही खुलेगी ऐप्लीकेशन

इसके बाद आप इस ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे. मोबाइल फोन की स्क्रीन पर जैसे ही आप ऐप्लीकेशन ओपन करने के लिए सिंबल ड्रॉ करेंगे वो ऐप तुरंत ओपन हो जाएगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link