इस पुरानी और सबसे गहरी झील का नाम बैकाल झील है जिसकी खूबसूरती कमाल की है, बैकाल झील रूस के साइबेरिया क्षेत्र में स्थित है
साइंटिस्ट का कहना है कि ये झील लगभग 2.5 करोड़ साल पुरानी है, ये इतनी पुरानी है कि उस समय इंसान भी धरती पर नहीं रहा करते थे
बैकाल झील बहुत ठंडी और बर्फीली जगह पर स्थित है, और इस झील का पानी सालभर बहुत साफ और सुंदर रहता है, इसके साफ होने के वजह से आप इस पानी को पी भी सकते हैं
बैकाल झील की गहराई की बात करें तो ये लगभग 1,642 मीटर है यानी इस झील में कई उंची बिल्डिंग भी समा सकती हैं, दुनिया में जितना भी मीठा पानी है, उसका 20 फिसदी हिस्सा अकेले इसी एक झील में है
बैकाल झील में करीब 2,000 से अधिक प्रकार के जीव पाए जाते हैं, ठंड के मौसम में बैकाल झील जम जाती है और इतनी मजबूत हो जाती है कि साइबेरिया के लोग इसके ऊपर से गाड़ी चलाकर पार कर सकते हैं
Disclaimer:- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़