Advertisement
trendingPhotos2695354
photoDetails1hindi

अरेबिक मेहंदी डिजाइन हुए पुराने, इस ईद हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं लेटेस्ट चांद डिजाइन मेहंदी


रमजान में एक महीने तक रोजा रखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 2025 ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी. ईद की तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. खासकर महिलाएं ईद की तैयारी कई दिन पहले शुरू कर देती हैं नए कपड़ से लेकर मेकअप तक महिलाएं हर चीज का खास ध्यान रखती हैं. ईद के मौके पर महिलाएं मेहंदी लगाना बेहद पसंद करती हैं. इस साल ईद के मौके पर आप हाथों पर खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइन की मेहंदी लगा सकते हैं. 

 

चांद तारा मेहंदी डिजाइन

1/5
चांद तारा मेहंदी डिजाइन

चांद तारा मेहंदी डिजाइन इस साल काफी ट्रेंड में हैं. इस डिजाइन को आप आसानी से हाथों पर लगा सकते हैं. चांद तारा डिजाइन ना केवल आपको ईद वाइब देंगे बल्कि आपके हाथों की खूबसूरती भी बढ़ा देंगे. 

 

ईद मुबारक

2/5
ईद मुबारक

चांद तारा डिजाइन मेहंदी में आप ईद मुबारक भी लिखा सकते हैं. इन दिनों ईद मुबारक लिखी हुई मेहंदी महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं. 

 

बेल डिजाइन

3/5
बेल डिजाइन

आप चांद-सितारा मेहंदी को बेल की तरह हाथो में लगा सकते हैं. बेल डिजाइन मेहंदी आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे. 

 

सिंपल डिजाइन

4/5
सिंपल डिजाइन

इन दिनों सिंपल डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है. आप भी इस ईद इस सिंपल डिजाइन को लगा सकते हैं. 

 

लेटेस्ट डिजाइन

5/5
लेटेस्ट डिजाइन

ईद 2025 में आप हाथों पर ये लेटेस्ट डिजाइन लगा सकते हैं. इस डिजाइन की मेहंदी देख हर कोई आपकी तारीफ करेगा. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;